गणतंत्र दिवस परेड में दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ शामिल होंगे अनेक किसान
तोशाम, 30 दिसंबर,
(दीपक माहेश्वरी)। संयुक्त किसान मोर्चा का विशेष घटक ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के गांव बागनवाला से अनेक किसान गणतंत्र दिवस पर परेड में दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ शामिल होंगे। जिसको लेकर शनिवार को गांव बागनवाला में गांव कमेटी की एक बैठक जिला सहसचिव इंदर सिंह फौजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला उपप्रधान नरसिंह शयोराण ने बताया कि 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में किसान संगठन ट्रैक्टर परेड आयोजित करेंगे।जिसमें एमएसपी की कानूनी गारंटी ऋण माफी के जरिए किसानों को कर्ज मुक्ति बिजली के निजीकरण को रोकने समेत कॉरपोरेट जगत के खिलाफ10 से 20 जनवरी तक भिवानी जिला में जनजागरण अभियान भी चलाएंगे। यह फैसला शनिवार को गांव बागनवाला के तालाब पर आयोजित गांव कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक के दौरान सतवीर सिंह, जयवीर यादव, जयवीर जांगड़ा, महेंद्र सिंह, सुभाष रिटायर फोरमैन, जिला प्रधान रोहतास सिंह, महेंद्र सिंह कटारिया, रामकिशन, गंधरफ कमेटी सदस्य ने विचार-विमर्श कर फैसला लिया। बैठक में बिजली बिलों के साथ बिजली सिक्योरिटी के नाम से बिजली निगम द्वारा अवैध वसूल का घोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह आम जनता के साथ सरकार द्वारा नाजायज वसूली है। इस मौके पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव एडवोकेट बस्तीराम ने कहा कि जिला के गांव-गांव में प्रचार अभियान चला कर किसानों को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की अपील की जाएगी। यह परेड औपचारिक परेड के समापन के बाद की जाएगी, ट्रैक्टर परेड में भाग लेने वाले किसान राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ घटक संगठनों के झंडे भी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान भारत के संविधान में निहित लोकतंत्र, संघवाद, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के सिद्धांतों की रक्षा करने का संकल्प भी लेंगे। इसके अलावा ट्रैक्टरों के साथ-साथ अन्य वाहन और मोटरसाइकिल भी परेड में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस जन अभियान का उद्देश्य भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की पूंजीपति आर्थीक नीतीयो को उजागर करना है जो किसान ओर श्रमिक और आम जनता के खिलाफ है। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन का मानना है कि इससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, ऋण ग्रस्तता और बेलगांम ग्रामीण समस्या पैदा हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी मांगे पूरी होने तक संघर्ष तेज किया जाएगा।



Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!