5 जनवरी को घर वापसी करेंगी सरवारा फैमिली
चित्रा सरवारा और निर्मल सिंह वापस ज्वाइन करेंगे कांग्रेस
बदलाव की बयार के बीच आम आदमी पार्टी में बिखराव की बयान
पिछले 1 साल से अंबाला लोकसभा क्षेत्र एवं उत्तर हरियाणा क्षेत्र में जबरदस्त तौर पर सक्रिय रहने वाली आम आदमी पार्टी की नेत्री चित्रा सरवारा और उनके पिता निर्मल सिंह ने आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है । केजरीवाल को लिखे पत्र में चित्रा सरवारा ने लिखा कि मैं निजी कारणों से आम आदमी पार्टी छोड़ रही हूं ।
मगर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बावरिया के अनुसार 5 जनवरी को सरवारा फैमिली से चित्रा सरवारा और निर्मल सिंह दोनों वापस कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहे हैं । चौधरी निर्मल सिंह कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं और क्षेत्र में उनकी छवि एक संघर्षील नेता की बनी हुई है । कांग्रेस से चार बार की विधायक और प्रदेश में दो बार मंत्री रहे चौधरी निर्मल सिंह एवं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव रही चित्रा सरवारा की दोबारा घर वापसी को लेकर कांग्रेस हाई कमान से भी हरी झंडी मिल गई है । 5 जनवरी को दोनों नेता दिल्ली में वापस कांग्रेस ज्वाइन करेंगे ।
आम आदमी पार्टी को झटका
आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपने पैर पसारने के लिए बदलाव की बयार के नाम से अपना कैंपेन चलाने शुरू ही किया था कि बिखराव की बयार की शुरुआत हो गई है ।
अंबाला लोकसभा सीट को मजबूत कर रही है : आम आदमी पार्टी लोकसभा अंबाला सचिव एडवोकेट पूजा नागरा
निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा के जाने का आम आदमी पार्टी पर कोई फर्क नहीं : एडवोकेट पूजा नागरा
निर्मल सिंह सिंह और चित्रा सरवारा के आम आदमी पार्टी छोड़ने से पार्टी पर अंबाला छेत्र से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि अंबाला लोकसभा छेत्र की सभी नौ विधानसभा में आम आदमी पार्टी को मजबूत करती दिख रही है एडवोकेट पूजा नागरा, सभी विधानसभा में एडवोकेट पूजा नागरा आम आदमी पार्टी की गतिविधियों और विचारधारा से अवगत करवा रही है एडवोकेट पूजा नागरा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!