मौली स्कूल में सीपीआईयू की बैठक का आयोजन हुआ
रायपुररानी, 28 दिसम्बर,देवेन्द्र बाजवा
पीएम श्री राजकीय सीनियर सैंकडरी स्कूल मौली में सीपीआईयू की बैठक का आयोजन हुआ। यह बैठक कलस्टर मुखिया मोनिका उप्पल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कलस्टर के अधीन आने वाले प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के मुखियों ने भाग लिया। इस बैठक में एबीआरसी मनीषा व एलएलएफ के जिला समन्वयक रहमदीन ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस बैठक में निपुण ऐप्प पर हो रहे सावधिक आकलन-2, दिसम्बर महीने के निपुण टारगेट, राज्य से जारी एफएलएन के स्कोर कार्ड, साप्ताहिक आकलन टैकर, प्रवाहपूर्ण आकलन ट्रैकर भरने, शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को दिए जाने वाले गृह कार्य बारे, स्कूल विजिट, कक्षा में पिछड़ रहे बच्चों के लिए रणनीति बनाने, पीटीएम आयोजित करने आदि के बारे में चर्चा की गई।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!