भारत 2047 में प्राप्त करेगा ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र का गौरव : सुभाष चंद्र
मीनाक्षी वालिया, निसिंग/करनाल 28 दिसंबर। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने यानी वर्ष 2047 में भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र होने का गौरव प्राप्त करेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने का विजन दिया है। उन्होंने कहा कि अगले 24 साल यानी वर्ष 2047 तक भारत की तरक्की का रास्ता कैसे तय होगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी योजना का खाका सामने रख दिया है।
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र वीरवार को नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव ब्रास में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने उपरांत उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश के रूप में दुनिया के सामने लाने के लिए भारत का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया जा चुका है और देशभर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम निर्बाध रूप से जारी हैं।
‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र का लक्ष्य हासिल करने के लिए युवाओं को सोचना होगा ‘आउट ऑफ द बॉक्स’
मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र ने कहा कि युवा पीढ़ी इस समय अपनी ऊर्जा के माध्यम से देश को आगे ले जाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आजादी मिलने के समय जिस तरह युवा जोश ने देश को आगे बढ़ाया, ठीक उसी तरह अब युवाओं का लक्ष्य और संकल्प एक ही होना चाहिए कि भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश कैसे बनेगा। हम सभी मिलकर ऐसा क्या करें कि भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनने के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़े। उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को घर बैठे सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे लोगों को लाभान्वित करने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। लाभार्थियों को एक ही स्थान पर योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर बीडीओ निसिंग मोनिका बलडा, सरपंच प्रतिनिधि ब्रास बलराज, सरपंच ब्रास खुर्द विनोद , सरपंच साम्भली संजीव , सरपंच जलाला राहुल, सरपंच गुनियाना सुरजीत, सरपंच कुछपुरा अंग्रेज, ब्लॉक समिति चेयरमैन निसिंग सरदार गुरदेव, पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी संजय राणा, पूर्व वाइस चेयरमैन मुकेश गोयल, सरदार अमीर सिंह मल्ली, सरदार मुख्तियार सिंह , ब्लॉक समिति सदस्य राकेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य पूर्ण चंद,भंवर सिंह राणा, जगदीश राणा , पूर्व सरपंच ब्रास राजपाल , प्रीतम राणा, डॉ पदम राणा, सुदेश राणा, पाला राम जांगड़ा मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!