गांव दंडलावड़ में 40वा विशाल मां भगवती जागरण 30 दिसंबर को
* 31 दिसंबर को तीसरा रक्तदान शिविर होगा आयोजित *
रायपुर रानी, 28 दिसम्बर, देवेन्द्र बाजवा
खण्ड के गांव दंडलावड़ में हर साल की तरह इस साल भी गाँव दंडलावड मे फ्रेंड्स क्लब मोगा व बाबा बिहारी दास जी दुधाधारी कमेटी (रजिस्टर्ड) द्वारा 40वां विशाल माँ भगवती जागरण 30 दिसंबर दिन शनिवार व भंडारा 31 दिसंबर दिन रविवार को समस्त गाँववासियों द्वारा करवाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में हर साल की तरह तीसरे खूनदान कैम्प का आयोजन 31 दिसम्बर दिन रविवार को सुबह 09 बजे श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से श्री बाबा बिहारी दास जी दुधाधारी मंदिर प्रांगण में करवाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एडवोकेट बलबीर सैनी ने बताया कि दिनांक 29 दिसम्बर दिन शुक्रवार से 31 दिसम्बर दिन रविवार तक हरियाणवी सांग का भी आयोजन करवाया जायेगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!