प्रेस क्लब जीरकपुर द्वारा छोटे साहिबजादों की याद में लगाया लंगर
राजनीतिक व समाजिक कार्यकर्ताओं ने की सिरकत
गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की याद में प्रेस क्लब जीरकपुर रजि. (8004) द्वारा लंगर लगाया गया। इस दौरान राजनितीक व समाज सेवी लोगों ने भी अपनी हजारी लगवाई। प्रेस क्लब द्वारा सुबह 11 बजे अरदास करने के बाद चाय का लंगर शुरू किया और साढ़े 12 बजे रोटी सब्जी का लंगर शुरू किया गया। जिस में सेंकडे लोगों ने गुरु साहिब के बच्चों की शहादत को याद करते हुए नतमस्तक हुए और गुरु का लंगर छका। लंगर में पहुंचे नगर परिषद प्रधान उदयवीर ढिल्लों ने सभी प्रेस कर्मियों के इस कार्य की सलाघा की और कहा साहिबजादों की शहादत को याद रखने हमारे व हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद जरूरी है। सीख इतिहास में बहुत बड़ी कुरबानी है। जिसे कभी भुला नही जा सकता। लंगर में पहुंचे पूर्व हलका विधायक एन के शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म को बचाने के लिए जो बलिदान गुरु गोबिंद सिंह के परिवार द्वारा दिया गया। वह कभी भुला नही जा सकता। यदि पंजाब या भारत के लोग आज खुली हवा में सांस ले रहे है तो वह गुरु गोबिंद साहिब जी के परिवार की लासानी शहादत के बदौलत ही ले रहे हैं। उन्होंने बताया की इतने ठंडे मौसम में और मौत को गले लगाने वाले छोटे साहिबजादों की हिम्मत के बारे में बात करते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते है। इतनी छोटी उम्र में धर्म के लिए कुर्बानी देना बहुत बड़ा इतिहास है। जिसे कभी नही भुलाया जा सकता। इस के इलावा भाजपा के सीनियर नेता संजीव खन्ना ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी द्वारा छोटे साहिबजादों कि शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस के रूप में मानने कि घोषणा कि है। जो उनके प्रति सच्ची श्रधांजलि है। हमें उनकी शहादत को अपने आने वाले पीढ़ी को इस बारे में बताना चाहिए उनकी बहादुरी के किस्से भी सुनने चाहिए, ताकि पंजाब में एकता बनी रहे।
इस दौरान समाज सेवी सुखदेव चौधरी द्वारा कपड़ो का लंगफ लगाया गया। लंगर में पहुंचे सभी राजनीतिक व समाज सेवी लोगों का प्रेस क्लब रजि 8004 द्वारा सभी स्वागत व धन्यवाद किया गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!