स्टारलिट इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया ‘वीर बाल दिवस’
*शहादत की 319वीं वर्षगांठ पर 4 साहिबजादों के साहस को याद कर दी श्रद्धांजलि*
रायपुररानी, 26 दिसम्बर, देवेन्द्र बाजवा
स्टारलिट इंटरनेशनल स्कूल दंडलावड़ में सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के साहस को श्रद्धांजलि देते हुए वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल अध्यापकों और विद्यार्थियों द्वारा उनके बलिदान को याद करते हुए शब्द गाए गए और उनकी वीरता की कहानी बच्चों को सुनाई गई। स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल लंकेश्वरी जैन ने बताया कि स्कूल के सम्मेलन कक्ष में सीबीएसई के द्वारा उपलब्ध करवाई गई चारों साहिबजादों के जीवन से संबंधित कहानियां विद्यार्थियों को भी दिखाई गई। जिसे देखकर विद्यार्थियों ने भी उनके साहस की प्रशंसा की। इस मौके पर मनप्रीत मेहरा, शालू शर्मा, पूजा अरोड़ा, धीरज सैनी, प्रवीण, इंद्रजीत, अनवरी, रूबी, पूजा, आंचल, सतीश, कुसुम, कविता मोंगा, पूजा सैनी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
ReplyForward
|
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!