सैक्टर 25 में कबाड़ीयो ने फुटपाथ पर जमा रखा है अवैध कारोबार ??
(विनोद कुमार/परमजीत कुमार)
वैसे तो चंडीगढ़ नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता सैक्टर में लगातार घूमता रहता हैं, लेकिन सैक्टर 25 , वॉर्ड न 16 में काफी कबाड़ी फूटपाथ पर अवैध रूप से अपना कारोबार चला रहे हैं ?? मजाल है कि नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता यहां आ भी जाए ?? शाम के समय सब्जी मंडी रोड़ पर भारी भीड़ हो जाती हैं, जिसके कारण महिलाएं, लड़कियों से छेड़छाड़ आम बात हो गई है ?? जो फूटपाथ निगम ने लोगों के चलने के लिए बनाए गए थे उन पर इन कबाड़ियो का कब्जा है, और तो और ये कबाड़ी लोगों से चोरी का सामान भी खरीद रहे हैं ?? अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कमिश्नर मैडम इस और अपना ध्यान केंद्रित करेंगे ?? क्या कभी ये फुटपाथ खाली हो पाएंगे ??
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!