20 साहित्यकारों की छपी साँझा संकलन कविताओं की बुक का हुआ विमोचन
जजपा नेता ओ पी सिहाग सहित 20 साहित्यकारों की छपी साँझा संकलन कविताओं की बुक का हुआ विमोचन ।
पंचकूला/चंडीगढ़: आज चंडीगढ़ सेक्टर 35 में स्थित प्राचीन कला केंद्र में ट्राई सिटी की जानी-मानी कवित्रियों व कविओ की उनके साँझा संकलन ‘मेरी माटी मेरा देश भारत’ जिसमें देश भक्ति की कविताओ का समावेश है का विमोचन हुआ ।इसमे जजपा नेता ओ पी सिहाग की कविताएं भी शामिल हैं तथा उनकी य़ह 9वी साँझा संकलन में छपी बुक है।इस बुक की सम्पादक प्रमुख साहित्यकारा नीलम त्रिखा हैं।
नीलम त्रिखा साहित्य के क्षेत्र मे बड़ा नाम है तथा वो लगातर नवोदित साहित्यकारों को आगे बढ़ाने के कार्य में लगी हुई है। आज इस मौके पर एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाचार क्यारी के सम्पादक राजेश शर्मा, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद सचिव रंजीता मेहता, समाजसेवी वंदना गुप्ता, प्रो सौभाग्य वर्धन, कवि व शायर डॉ अनीस गर्ग ,जजपा के वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज, गायक जे बी कम्बोज,प्रमुख साहित्यकार गणेश दत्त उपस्थित थे।
इस साँझा संकलन के लेखकों/लेखिकाओं में सुधा बत्रा, सुनीता एनजल,सीता कुशवाह, उषा गर्ग, सुनीता शर्मा, सुमन , काजल शर्मा,डॉ त्रिपत मेहता, सुमन रावत,रजनी पाठक, डॉ वंदना खन्ना, सरोज चोपड़ा, सुनील मिनोचा,डॉ कृष्णा आर्य सहित काफी संख्या में साहित्यकार तथा दर्शक मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!