गांव गढ़ी-कोटाहा में नया ट्यूबवेल उद्घाटित,लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर
रायपुररानी, देवेंद्र बाजवा: गांव गढ़ी-कोटाहा में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से स्वीकृत 25 लाख की पेयजल योजना के तहत नया ट्यूबवेल उद्घाटित करने पर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली। अब ग्रामीणों को पानी के संकट के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। जेजेपी जिला महासचिव अमित सैणी और प्रधान महासचिव राय सिंह प्यारेवाला ने बताया कि कई सालों से गांव में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई थी और लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा था। जिसके लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पेयजल समस्या से अवगत करवाया गया था। दुष्यंत चौटाला ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए पेयजल योजना स्वीकृत करवाने के प्रयास शुरू कर दिये। साथ ही गढ़ी-कोटाहा में नया ट्यूबवेल बनवाकर पेयजल समस्या से निजात दिलवाई। ट्यूबवेल को उद्घाटित देखकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौडी़ और एक दूसरे को मिठाईया बांटी। इस मौके पर पंच कमल सैणी, रोहतास सैणी, मनप्रीत सैणी,राजेश, ओमप्रकाश सैणी,मुकेश कुमार,वरिष्ठ भाजपा नेता चंदन सैणी,सुरेन्द्र सैणी, सुरेश मिसती, कुलदीप सैणी, गौरव, अंकुश, पंकज सैणी, डिमांपा, नरेश सहित दर्जनों लोगों ने उपमुख्यमंत्री का आभार जताया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!