सिंघानी में आज आयोजित होने वाला विशाल अन्नदाता सम्मेलन होगा ऐतिहासिक : अनिल शर्मा
अन्नदाता सम्मेलन में तोशाम हलके के लोगों की होगी बड़ी भागीदारी
तोशाम, 23 दिसंबर,
(दीपक माहेश्वरी)। गांव सिंघानी में रविवार को आयोजित होने वाले विशाल अन्नदाता सम्मेलन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नेताओं ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जिसको लेकर तोशाम के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी अनिल शर्मा ने दावा किया है कि तोशाम हल्के से सैकड़ो गाड़ियां विशाल अन्नदाता सम्मेलन में पहुंचेंगी। जिससे अकेले तोशाम हल्के से हजारों की संख्या में लोग विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन में शामिल होंगे।
अनिल शर्मा ने तोशाम हलके के विभिन्न गांव से सिंघानी में आयोजित होने वाले विशाल अन्नदाता सम्मेलन में जाने वाली गाड़ियों की शनिवार को ड्यूटीया लगाई तथा कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अनिल शर्मा का कहना था कि गांव सिंघानी में आयोजित होने वाला यह अन्नदाता सम्मेलन अपने आप में ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि इस अन्नदाता सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, कृषि मंत्री जेपी दलाल, विप्लव देव आदि अनेक वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। अनिल शर्मा ने दावा किया कि इस विशाल अन्नदाता सम्मेलन में तोशाम हलके के लोगों की बड़ी भागीदारी होगी और यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर भगवान परशुराम जन सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा, जय कुमार जैन, सुरेश लाठर, महावीर शर्मा, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, सुरेश बागनवाला, राजू शर्मा आदि मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!