मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने पत्नी को बुरी तरह पीटा 6 दिसंबर को हुई थी शादी
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने पत्नी को बुरी तरह से पीटा, कान का पर्दा फट गया; 6 दिसंबर को हुई थी शादी; भाई बोला-यानिका के पूरे शरीर पर घाव हैं
8 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, कान से सुनाई नहीं पड़ रहा था। कई दिनों तक यानिका का अस्पताल में इलाज चला। योनिका के भाई का कहना है कि मारपीट के बाद से यानिका शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई है। वह किसी से बात नहीं कर रही हैं। बिंद्रा ने बहन का मोबाइल भी तोड़ दिया ।
सोचिए दूसरो को मोटीवेशन का डोज देने वाले ने खुद के घर में बीवी के साथ क्या किया, शर्मनाक ।।
आपको बता दे विवेक बिंद्रा की जाने का के साथ दूसरी शादी है । विवेक बिंद्रा की पहली पत्नी गीत का सभरवाल है । पहली पत्नी से भी बिंद्रा का विवाद चल रहा है । पहली पत्नी से भी विवेक के एक बेटा है । बिंद्रा की पहली पत्नी गीतिका सभरवाल ने विवेक से अपनी जान का खतरा बताया था ।
एक और बात की पुलिस के मुताबिक विवेक बिंद्रा और यानिक की शादी 6 दिसंबर को नहीं 6 नवंबर को हुई थी । हालांकि पुलिस को जो शिकायत दी गई है उसमें शादी की तारीख 6 दिसंबर लिखी गई है ।
पहले भी बिंद्रा के ऐसे कई विवादित मामले सामने आ चुके हैं । मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी और बिंद्रा के बीच का विवाद सोशल मीडिया की सुर्खियां कई बार बन चुका है इसके अलावा गुजरात के मोरबी की टाइल्स को विवेक बिंद्रा ने घटिया बताया था तब मोरबी टाइल्स संगठन के पास अधिकारियों ने बिंद्रा के दावों को खारिज किया था उसके बाद में विवेक को अपना वीडियो सोशल मीडिया से हटाना भी पड़ा था ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!