बिजली के खंभों पर चमक रही राजनीति
*अवैध होर्डिंग-पोस्टर व तारों के जाल दे रहे है मौत को न्यौता,ग्रामीण परेशान*
रायपुररानी,21 दिसम्बर,देवेन्द्र बाजवा
रायपुर रानी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खंभों पर लगे अवैध होर्डिंग-पोस्टर,इंटरनेट एवं टेलीकॉम के तारों के जाल लगातार मौत को न्यौता दे रहे है।जिसके चलते हर समय आकस्मिक दुर्घटनाए होने का डर बना रहता है।पहले भी तारों के जाल के कारण कई आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं।फिर भी बिजली निगम के अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया।दूसरी ओर बिजली के खंभों पर प्राइवेट टेलीफोन कंपनियों द्वारा बेरोकटोक तारों के जाल बिछायें जा रहे है।कई जगह वाईफाई और केबल की तारों के उलझने से नेटवर्क को लेकर कस्बावासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जबकि शिकायत करने पर भी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होता।वहीं रायपुर रानी के खेड़ा मंदिर,सहकारी स्कूलों के बहार,बस स्टैंड के बहार और कस्बा के अन्य खंभों के ऊपर तारों के जाल बने हुए हैं।
*बिजली खंभों पर लगे अवैध होर्डिंग-पोस्टर ,ज़िम्मे दार अधिकारी मौन*
ग्रामीण रामलाल,ओमप्रकाश,संजीव,ब्रिजेश, सोमनाथ अंकुश,जतिन ने बताया कि कस्बा में एक भी चौक,चौराहा,सार्वजनिक स्थान ऐसा नहीं होगा।जहां पर किसी कम्पनी, एजुकेशन, व्यवसायिक, राजनैतिक कार्यक्रमों से जुड़े पोस्टर-होर्डिंग न लगे हों।ऐसे होर्डिंग-पोस्टर सड़क की और लटकने लगे हैं,जिसके कारण सड़क पर चलने वाले राहगीर कई बार टकरा कर घायल भी हो गये हैं।उन्होंने कहा कि यह बिजली विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी बनती है कि वह अपने एरिया में सर्वे करे और जिन लोगों ने बिजली के खंभों पर अवैध होर्डिंग-पोस्टर और तारों के जाल लटका रखे हैं।उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए।
*अधिकारियों ने कहा जल्द होगी कारवाई*
इस मौके पर अभिशाषी अभियंता ललित अत्रि ने कहा कि बिजली निगम के खंभों पर अवैध होर्डिंग-पोस्टर,तारों के जाल लगे होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है।जल्द ही विभागीय अधिकारियों द्वारा सर्वे करवाकर अवैध पोस्टर,बैनर हटवाए जाएगे।साथ ही तारों के जाल बनाने वाले लोगों को नोटिस देगें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!