प्रदेश में चारों साहेबजादों तथा माता गूजरी कौर के शहीदी पर्व को सरकार सरकारी स्तर पर मनाएगी
प्रदेश स्तर पर 26 को कुरुक्षेत्र में मनेगा,
प्रदेश भर में 28 दिसंबर तक होंगे गुरुद्वारों में आयोजन
करनाल के जिला संयोजक इंद्रपाल सिंह ने पीएम और सीएम का जताया आभार
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल, 20 दिसंबर : चारों साहेबजादों और माता गूजरी कौर के शहीदी दिवस को पूरे प्रदेश भर में 26 से 28 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इस साल हरियाणा सरकार द्वारा 26 दिसंबर को बीर बाल दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस आयोजन के लिए प्रदेश में संयोजक पूर्व संसदीय सचिव बख्शीस सिंह को नियुक्त किया है। इसके अलावा जिला स्तर पर संंयोजक बनाए हैं। करनाल में जिला संयोजक गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी के महासचिव जत्थेदार इंद्रपाल सिंह और गुलाब सिह मूनक को बनाया है। प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारा में 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 28 दिसंबर तक प्रदेश भर के गुरुद्वारों में कार्यक्रमों नगरकीर्तन गुरमति समासगम का आयोजन किया जाएगा। जिला संयोजक जत्थेदार इंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी हैं। उन्होंने सिख समुदाय को पूरा सम्म्र दिया हैं। गुरुओं का प्रकाश पर्व , शहीदी दिहाड़े सरकार अपने स्तर पर मना रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छब्बीस दिसंबर को शहीद साहेब जादे बाबा जोराबर सिंह, बाबा फतेह सिंह, बाबा जुझार सिंह तथा बाबा अजीत सिंह के शहादत दिवस को बीर बाल दिवस के रूप में राष्ट्रीय दिवस मनाने की घोषणा कर साहेब जादों की शहादत को राष्ट्रीय सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि 26 ये 28 दिसंबर तक सभी समाज को मिल कर इस पर्व को घर घर में मनाना चाहिए। आज इस देश के बच्चों को चारों साहेब जादों की बीर गाथा सुनाने की जरूरत हैं। क्योंकि उन्होंने संसार में सबसे कम उम्र में हिंदू समाज और मानवता की रक्षा के लिए शहादत दी। उन्होंने कहा कि सिख पंथ का इतिहास शहादत से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में मनोहर सरकार देश के महापुरुषों शहीदों ,गुरुओं को पूरा सम्मान दे रही है।
करनाल के जिला संयोजक इंद्रपाल सिंह ने पीएम और सीएम का जताया आभार
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल, 20 दिसंबर : चारों साहेबजादों और माता गूजरी कौर के शहीदी दिवस को पूरे प्रदेश भर में 26 से 28 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इस साल हरियाणा सरकार द्वारा 26 दिसंबर को बीर बाल दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस आयोजन के लिए प्रदेश में संयोजक पूर्व संसदीय सचिव बख्शीस सिंह को नियुक्त किया है। इसके अलावा जिला स्तर पर संंयोजक बनाए हैं। करनाल में जिला संयोजक गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी के महासचिव जत्थेदार इंद्रपाल सिंह और गुलाब सिह मूनक को बनाया है। प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारा में 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 28 दिसंबर तक प्रदेश भर के गुरुद्वारों में कार्यक्रमों नगरकीर्तन गुरमति समासगम का आयोजन किया जाएगा। जिला संयोजक जत्थेदार इंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी हैं। उन्होंने सिख समुदाय को पूरा सम्म्र दिया हैं। गुरुओं का प्रकाश पर्व , शहीदी दिहाड़े सरकार अपने स्तर पर मना रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छब्बीस दिसंबर को शहीद साहेब जादे बाबा जोराबर सिंह, बाबा फतेह सिंह, बाबा जुझार सिंह तथा बाबा अजीत सिंह के शहादत दिवस को बीर बाल दिवस के रूप में राष्ट्रीय दिवस मनाने की घोषणा कर साहेब जादों की शहादत को राष्ट्रीय सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि 26 ये 28 दिसंबर तक सभी समाज को मिल कर इस पर्व को घर घर में मनाना चाहिए। आज इस देश के बच्चों को चारों साहेब जादों की बीर गाथा सुनाने की जरूरत हैं। क्योंकि उन्होंने संसार में सबसे कम उम्र में हिंदू समाज और मानवता की रक्षा के लिए शहादत दी। उन्होंने कहा कि सिख पंथ का इतिहास शहादत से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में मनोहर सरकार देश के महापुरुषों शहीदों ,गुरुओं को पूरा सम्मान दे रही है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!