तोशाम बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में ली शपथ, निष्ठा, लगन व ईमानदारी से कार्य करने का दिया आश्वासन
तोशाम, 20 दिसंबर,
(दीपक माहेश्वरी)। तोशाम बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का बुधवार को स्थानीय न्यायालय परिसर के बार हाल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान एसडीजेएम देवेंद्र योद्धा व चुनाव कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बागोतिया की मौजूदगी में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की।
उल्लेखनीय है कि गत 15 दिसंबर को तोशाम बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव आयोजित हुआ जिसमें सत्यवान शयोराण ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 12 मतों से परास्त करके दूसरी बार तोशाम बार एसोसिएशन के प्रधान की कुर्सी अपने नाम की। वहीं सचिव पद के लिए हुए चुनाव में सुमन रानी भी अपने प्रतिद्वंद्वी को 12 मतों से प्राप्त करके निरंतर दूसरी बार तोशाम बार की सचिव बनी। इसके अलावा अन्य पदों के लिए एक-एक प्रत्याशी होने की वजह से सभी को निर्विरोध चुन लिया गया। जिसमें एडवोकेट जयपाल को उपप्रधान, एडवोकेट प्रशांत कुमार को सहसचिव, एडवोकेट सतीश कुमार को कोषाध्यक्ष तथा एडवोकेट रजनीश कुमार को ऑडिटर चुना गया। इन सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करके नए कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। सभी पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण करते हुए बार के लिए निष्ठा, लगन व ईमानदारी से कार्य करने की कसम उठाई। इस मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बार की नई कार्यकारिणी में चुनने पर साथी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया तो वहीं एसडीजेएम देवेंद्र योद्धा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए बार एसोसिएशन को हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान चुनाव कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र बागोतिया ने समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलवाई तो एसडीजेएम देवेंद्र योद्धा ने सभी पदाधिकारी को नियुक्ति प्रमाण-पत्र भेंट किए। शपथ समारोह के दौरान मंच संचालन एडवोकेट डॉ. सुधीर कुमार मुद्गल ने किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यवान शयोराण ने बार एसोसिएशन की तरफ से कोर्ट को हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया व बार के अधूरे विकास कार्यों को अति शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सहायक जिला न्यायवादी हिम्मत सिंह, चुनाव कमेटी के सदस्य सतवीर सिहाग, ऋषिपाल सैनी, कर्मवीर दहिया, दिनेश चौहान, वीरेंद्र, सोहनलाल मक्कड़, पूर्व प्रधान पवन कुमार ढाका, पूर्व प्रधान गुलशन काठपालिया, संदीप भगासरा, पूर्व प्रधान प्रभुराम आदि सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!