मोदी व मनोहर की सरकार से आम आदमी को घर बैठे मिल रहा है योजनाओं का लाभ : सुभाष चन्द्र
भाजपा के जिला महामंत्री राजबीर शर्मा ने जन समूह को विकसित भारत की दिलाई शपथ
प्रवीण सिंह वालिया,नीलोखेड़ी/करनाल 19 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव पूजम में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने गांव पूजम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद के दौरान बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में योजनाओं का सरलीकरण हुआ है इससे आम आदमी दफ्तरों के धक्के खाने से बचा है और समय की बचत भी हुई है। मोदी व मनोहर लाल की डबल इंजन की सरकार से अब पात्र व्यक्तियों को ऑनलइन सेवाओं का घर बैठे लाभ मिल रहा है।
सुभाष चन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पात्र और वंचित लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और आतंकवाद को खत्म करने की बात हो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत के मान को आगे बढ़ाया है उससे आमजन का भी सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज देश में परिवर्तन को लेकर एक नए प्रकार की संस्कृति आगे बढ़ रही है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। आज गरीब की सुनवाई हो रही है और योजनाएं सीधे उससे जुड़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का अब तक का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। लोग इसकी चर्चा चौपालों पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने 45 वर्ष के कार्यकाल में इतना परिवर्तन कभी नहीं दिखाई दिया जो इस सरकार के कार्यकाल में दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हरियाणा में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से जो वायदा किया था उसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा एक जनवरी से सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में बढ़ोतरी की जा रही है।
इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री राजबीर शर्मा ने उपस्थित जन समूह को विकसित भारत बनाने में सहयोग देने के लिए शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में लगे विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया गया और गांव के विभिन्न उत्कृष्ट और गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर जिला परिषद के डिप्टी सीओ संजय टांक, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, ब्लॉक समिति चैयरमैन प्रवीन डाबरथला, मण्डल अध्यक्ष बलबीर मराठा, मण्डल महामंत्री अजमेर अरजहेड़ी, सरपंच पुजम जोनी शर्मा, सरपंच मंचुरी संजीव जोगी, सरपंच कलसी बल सिंह, कृष्ण बुटाना, गुलाब सिंह, चमेल सिंह, डॉ गुलाब बराना, पंकज शर्मा, मोनू सीकरी, सुभाष बिरवाल, कुलदीप, राम सिंह, सरबजीत, अंजनथली कृष्ण सीधपुर, धर्म सिंह, सुरेश सीधपुर, एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मदनपाल सौदा सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!