थाना तरावड़ी की टीम ने अवैध तरीके से शराब बेचने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल, 19दिसम्बर : जिला पुलिस करनाल की सभी टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में अवैध तरीके से शराब बेचने और बनाने वालों की धर पकड़ का अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में थाना तरावड़ी की टीम के मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई की रवि नाम का व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। और वह व्यक्ति राइस मिल तखाना पर शराब बेचने आ रहा है। अगर तुरंत नाकाबंदी की गई तो आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है। इसी विश्वसनीय सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह थाना तरावड़ी की अध्यक्षता में टीम ने राइस मिल तखाना के पास एक अनजान व्यक्ति को सफेद रंग के कट्टे के साथ काबू किया और उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रवि कुमार पुत्र शीशपाल वासी सिंघाना, जींद बताया। जिसके कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें से 8 बोतल देशी शराब बरामद की गई। जिसके बारे आरोपी कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस बारे आरोपी के खिलाफ थाना तरावड़ी में अवैध तरीके से शराब बेचने बारे आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा नंबर 577 दर्ज किया गया। आरोपी रवि को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!