सरकारी कार्यों को सुलभ कैसे बनाएं, 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बताया
प्रवीण सिंह वालिया,करनाल,19दिसम्बर :
डिविजनल ट्रेनिंग सेंटर हिपा रोहतक द्वारा महाराणा प्रताप उद्यान वि.वि. करनाल कुलपति सुधीर राजपाल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. अजय सिंह की देखरेख में एमएचयू में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डिविजनल ट्रेनिंग सेंटर हिपा रोहतक के प्रिंसिपल वीपी एसीजा ने विशेष तौर पर शिरकत की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचने पर कॉर्डिनेटर डॉ. विजय अरोड़ा ने मुख्य वक्ता का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में एमएचयू के ऑफिसर, फार्म मैनेजर, वैज्ञानिक, अकाउंट अधिकारियों ने भाग लिया।
कुलसचिव डॉ अजय सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के 20 अधिकारियों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों को ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि दिन-प्रतिदिन के होने वाले विभागीय कार्य सुलभ हो सकें। आशा है कि ट्रेनिंग के बाद विभागीय कार्य सुलभ होंगे ओर इनमें ओर तेजी आएगी। मुख्य वक्ता वीपी एसीजा ने बताया कि हिपा द्वारा समय-समय पर सेवा की सामान्य शर्तें व वित्तीय नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करवाएं जाते है। अधिकारियों, कर्मचारियों को सर्विस रूल्स, वित्तीय नियमों की पूरी जानकारी हो ताकि विभागीय कार्य को सुचारु रूप से पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन सेवा की सामान्य शर्तें, अवकाश नियम, आचरण सेवा नियमावली, पे ओर एसीपी रूल्स, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल, यात्रा भत्ता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कॉर्डिनेटर डॉ विजय अरोड़ा ने बताया कि ऑफिस को सुचारू रूप से चलाने के लिए ऐसी ट्रेनिंग ज्यादा लाभकारी होती हैं। ट्रेनिंग में अधिकारियों ओर कर्मचारियों को सभी नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी मिलती है, जो उनके विभागीय कार्यों में लाभकारी साबित होती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!