अलग-अलग मामलों में भगोड़े घोषित हुए दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रवीण सिंह वालिया करनाल, 19दिसम्बर : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार जिला में पी.ओ./बेल जंपर को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया हुआ है। इन्हीं निर्देशानुसार कार्य करते हुए करनाल पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दो उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनको न्यायलय में पेश कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
कल दिनाक 18 दिसंबर को करनाल पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अदालत के आदेशों की उलंघना करने वाले घोषित दो पी.ओ. अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें आरोपी अनिल कुमार पुत्र लाजपत वासी हरिसिंहपुरा को साल 2006 के घरौंडा थाने के मुकदमा नंबर 372 ने अदालत के आदेशों की उलंघना करने पर माननीय जेएमआईसी निशांत शर्मा द्वारा पी.ओ. घोषित कर थाना घरौंडा में आईपीसी की धारा 174ए के तहत मुकदमा नंबर 805 दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। और आरोपी विरेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह वासी खेड़ी नारू को माननीय जेएमआईसी नीलम द्वारा अदालत के आदेशों की उलंघना करने पर पी.ओ. घोषित कर थाना सिविल लाइन करनाल में आईपीसी की धारा 174ए के तहत दर्ज हुए मुकदमा नंबर 1192 में गिरफ्तार किया गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!