किरण चौधरी कभी नहीं उठाती खानक पहाड़ का मुद्दा : चेयरपर्सन अनिता मलिक
चेयरपर्सन अनिता मलिक ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से मुलाकात कर खानक पहाड़ को शीघ्र चलाने की मांग की
तोशाम, 19 दिसंबर,
(दीपक माहेश्वरी)। तोशाम क्षेत्र के लोगों के रोजगार की एकमात्र बड़ी उम्मीद खानक पहाड़ को शीघ्र चलाने की मांग को लेकर ज़िला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से मुलाक़ात की व खानक पहाड़ को शीघ्र चलाने की माँग की। मलिक ने कहा की खानक पहाड़ से 60-70 हज़ार लोगों को रोज़गार मिलता है जिसमे गाड़ी ड्राइवर, दुकानदार, क्रैशर मालिक आदि ग्रामवासी शामिल है। पहाड़ के बंद होने से यहाँ के व्यापार पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है व लोग भूखमरी की कगार पर हैं। उनका कहना था कि यहाँ की जनता को राजस्थान कि रोड़ी-बजरी महँगे दामो पर व हल्की क्वालिटी की रोड़ी-बजरी ख़रीदनी पड़ रही है जिससे ज़िले में विकास के कार्य भी महँगे दामों के कारण रुके हुए हैं। मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि एचएसआईआईडीसी की ग़लत मैनेजमेंट के कारण खानक पहाड़ बंद है जिसके कारण सरकारी राजस्व का भी लगभग 600 करोड़ का नुक़सान सालाना हो रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों से बात कर पहाड़ को शीघ्र चलाने को कहा।
दूसरी तरफ चेयरपर्सन अनिता मलिक ने तोशाम की विधायक किरण चौधरी पर चुटकी लेते हुए कहा की हमारी विधायिका ने कभी भी खानक पहाड़ का मुद्दा विधानसभा व मुख्यमंत्री के सामने नहीं उठाया इसी की ग़लत नीतियों के कारण कांग्रेस सरकार में भी पहाड़ 10 साल तक बंद रहा। मलिक का कहना था कि किरण चौधरी तो पिछले 20 साल से लोगों को गुमराह व षड्यंत्र कर लोगों से वोट लेती रही है ये नहीं चाहती की यहाँ के लोगों को रोज़गार मिले व व्यापारी मज़बूत हो। विधायिका किरण चौधरी तो यहाँ के वोट लेकर दिल्ली चली जाती है इसे मज़दूर, किसान व व्यापारी की समस्याओं की कोई जानकारी नहीं है, उसे तो विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभानी आती। इस मौके पर उनके साथ क्रैशर एसोसिएशन प्रधान कृष्ण मलिक, मदन सुरपुरा, राजेश डॉक्टर, उमेश मंगल व पवन जिंदल आदि मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!