एआइकेकेएमएस व उपभोक्ता मंच ने बिजली बिल संबंधित समस्याओं को लेकर तोशाम बिजली घर प्रांगण में किया विरोध-प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन
तोशाम, 18 दिसंबर,
(दीपक माहेश्वरी)। सोमवार को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन और उपभोक्ता मंच जिला भिवानी ने संयुक्त रूप से तोशाम बिजली घर प्रांगण में एकत्रित होकर बिजली के बिल में बिजली चार्ज बिल के साथ एडवांस 3 महीने का बिजली सिक्योरिटी के नाम से आम जनता से नाजायज वसूली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने तोशाम बिजली विभाग के अधिकारी एसडीओ महेश शयोराण की मार्फत एक ज्ञापन मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को भेजा और बिजली बिल की प्रत्तियां जलाकर विरोध किया। इसका नेतृत्व एआईकेकेएमएस के जिला सहसचिव इंदर सिंह फौजी बागनवाला ने किया। इस मौके पर उपभोक्ता मंच के राज्य कमेटी सदस्य महेंद्र सिंह कटारिया और सुभाष चंद्र रिटायर्ड फोरमैन ने संबोधित करते हुए कहा कि बिजली एक जन-उपयोगी सेवा है। आमदनी का स्तर चाहे जो भी हो बिजली लोगों का मौलिक अधिकार बन चुकी है। लेकिन देसी और विदेशी कॉरपोरेट्स का हित साधने के लिए बहुत ही जरूरी इस जन-उपयोगी सेवा को मुनाफा लूटने की वस्तु में तब्दील कर दिया है। केंद्र व राज्य सरकारें दोनों आम आदमी के हितों पर कुठाराघात करते हुए बड़ी तेजी से बिजली का निजीकरण कर रही हैं। नतीजतन, बिजली के रेट बढ़ने से आम उपभोक्ता बिजली बिलों के बोझ तले दब रहे हैं। तरह-तरह के बहाने बनाकर बिजली की दरों में बढ़ोतरी रोजाना की बात हो गई है।
उनका कहना था कि 1990 के दशक में अर्थव्यवस्था के भूमंडलीकरण के बाद निजी मालिकों के स्वार्थ में बिजली निजीकरण की दिशा में बहुत तेजी से कदम बढ़ाए गए हैं। बिजली कानून-2003 के जरिए बिजली उत्पादन में निजी मालिकों के लिए रास्ता खोल दिया गया। इसी का नतीजा है कि बिजली उत्पादन का 50 प्रतिशत हिस्सा निजी मालिकों के कब्जे में है। बिजली बिल-2022 का मकसद देशभर में बिजली क्षेत्र का मुक्कमल निजीकरण करना है। इससे बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि होगी और बिजली सब्सिडी धीरे-धीरे खत्म कर दी जाएगी। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) का भी वही हाल होगा जैसा रसोई गैस एलपीजी मामले में हुआ है। किसानों को भी पहले पूरे बिल का भुगतान करना होगा और फिर प्रतिपूर्ति के लिए इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि बिजली बिल-2022 के प्रावधान पूरी तरह से उपभोक्ता विरोधी हैं। इस मौके पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव एडवोकेट बस्तीराम व जिला प्रधान रोहतास सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान नरसिंह बागनवाला, सत्यवान झुली, फूल सिंह दूल्हेड़ी, ईश्वर सिंह, कर्मवीर, ओम सरल, सतवीर सिंह, पुरुषोत्तम गौड, जयवीर बागनवाला, रामकुमार, बहादुर सिंह, प्रेमपाल बागनवाला, वजीर सिंह, सत्यवान झुली आदि अनेक व्यक्ति मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!