एसआरएस ग्रुप की ओर से निसिंग में नई एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल: निसिंग क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधित जरूरत को देखते हुए एसआरएस ग्रुप की ओर से एक नई एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की गई। यह सर्विस प्राइवेट लिमिटेड एम्बुलेंस एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट सुमित सेन ठाकुर द्वारा की गई। सुमित सेन की अध्यक्षता में सरकारी अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास गांव के लोग प्रमुख समाजसेवी लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र एवं पूर्व ओएसडी मुख्यमंत्री हरियाणा अमरेन्द्र सिंह का निसिंग पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। सुभाष चंद्र ने कहा कि अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता सभी के सहयोग से सभी कार्य चलते हैं। उन्होंने बताया कि एसआरएस ग्रुप की ओर से यह एंबुलेंस सेवा 24 घंटे संचालित रहेगी। जो परिवार पैसे देने में असमर्थ है उसके लिए यह सुविधा बिल्कुल फ्री दी जाएगी। एसआरएस का यह प्रयास मुख्यमंत्री मनोहर लाल के व भाजपा के अंतोदय के संकल्प को पूरा करने का अनुठा उदाहरण है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सेवा व समर्पण की भावना से उनका कद लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्व ओएसडी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि अपने लिए हर इंसान जीता है, लेकिन जो दूसरों के लिए जीता है,उसे ही असल में जिंदगी कहते हैं।जरूरतमंदों की मदद करना हर पल उनके साथ खड़ा रहना इसी का नाम जिंदगी है। नगर पालिका चेयरमैन रोमी सिंगला ने कहा कि सुमित सेन द्वारा बहुत अच्छी पहल की गई है।एंबुलेंस से क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा।चेयरमैन ने कहा कि अगर कोई गरीब परिवार पैसे देने में असमर्थ है तो हमारी ओर से पूरा सहयोग रहेगा उनके लिए निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी और 24 घंटे यह सुविधा मिलती रहेगी। प्राइवेट लिमिटेड एंबुलेंस एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट सुमित सेन ठाकुर ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों का साथ और सहयोग लगातार मुझे मिल रहा है और हमने 2012 से पहली एम्बुलेंस की शुरुआत की थी। जिसमें सभी के सहयोग से आज करनाल के सभी अस्पताल में एसआरएस ग्रुप की एंबुलेंस मौजूद रहती हैं।इस मौके पर नगर पालिका रोमी सिंगला, नगर पालिका पार्षद व समाजसेवी लब्बू जांगड़ा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सरदार गुरदेव सिंह, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन बलदेव सिंह बरियार, मंदिर कमेटी प्रधान रोशन लाल, वरिष्ठ समाजसेवी पंजाब सिंह, अमीर सिंह मल्ली, सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार बस्तली, सरपंच प्रतिनिधि मोहन शर्मा गोंदर, मास्टर रणसिंह गोंदर, कृष्ण बस्तली,पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन मुकेश गोयल, डॉ सोनू बस्तली और ईश्वर सिंह बस्तली पूर्व सरपंच गोंदर देवेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच भवर सिंह, रामकिशन जागंडा, रामकिशन आर्य, जिला अध्यक्ष किसान संघ कृष्ण कुमार, सरदार बूटा सिंह, सुरेंद्र शर्मा, सरपंच विनोद, सरपंच प्रतिनिधि बलराज, पवन प्रधान, जिला पार्षद पूर्ण सिंह,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!