प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय हरिपुर ने मारी बाजी
रायपुररानी,16 दिसम्बर,देवेन्द्र बाजवा
राजकीय माध्यमिक विद्यालय हरिपुर में एक दिवसीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ प्राचार्य निशा ने किया।इस अवसर पर सरपंच सुनील राणा हरिपुर,रोहित सैनी बड़ौना कलां,बलजीत सैनी बड़ौना खुर्द,सरपंच प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा खेड़ी,बीड़ीसी प्रतिनिधि देवेन्द्र शास्त्री ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विद्यार्थियों को गहनता से अध्ययन करने का आह्वान किया।मंच संचालन पीटीआई रविन्द्र खेड़ी एवं दिनेश हरिपुर के द्वारा किया गया।साथ ही अंक लेखन की भूमिका शक्ति ने निभाई।प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय हरिपुर ने प्रथम,राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ी ने द्वितीय और राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ौना कलां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।उपस्थित मुख्यतिथियों ने विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर अध्यापक अनिल वर्मा,मनदीप,अमरजीत,सुमन, प्रीति,शीला,पंच अशोक,अमित,अजय,समाजसेवी प्रवीण राणा,राहुल गुज्जर,संजीव,मांगे राम,सौरव,प्रिंस,बसंत राणा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
ReplyReply allForward
|
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!