अलग-अलग मामलों में मारपीट कर गहरी चोट पहुंचाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल, 16 दिसम्बर : जिला पुलिस करनाल की सभी टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। इस क्रम में थाना घरौंडा और सदर की टीम द्वारा घर में घुसकर व रास्ता रोक कर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में थाना घरौंडा की टीम ने एएसआई राजकुमार की अध्यक्षता में मामूली कहासुनी की रंजिश में मारपीट कर गहरी चोट पहुंचाने वाले दो आरोपी शुभम व संदीप पुत्र नरेश वासियान कैमला को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सुदेश पत्नी अनिल वासी कैमला ने शिकायत दी थी कि नामजद आरोपियों ने पहले हुई मामूली कहा सुनी की रंजिश में शिकायतकर्ता के पति अनिल को बस स्टैंड कैमला पर जाते हुए रास्ता रोक कर लाठी, डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसकी शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना घरौंडा में लड़ाई झगड़े के तहत मुकदमा नंबर 489 दर्ज किया गया था।
दूसरे मामले में थाना सदर की टीम ने मुख्य सिपाही यशपाल की अध्यक्षता में मारपीट करने वाले दो आरोपी मोनी और राजू पुत्र शीशपाल वासियान मोहदीनपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में शिकायकर्ता पूजा पुत्री गुलशन वासी नलवी कलां ने शिकायत दी थी कि 23 अगस्त को वह अपनी मां के साथ बहन के यहां मोहदीनपुर में गई थी जहा पर उसके जीजा मोनी और राजू ने उन पर लाठी, डंडों से हमला कर घायल कर दिया था। उपरोक्त आरोपियों पर शिकायत के आधार पर थाना सदर में लड़ाई झगड़े के तहत मुकदमा नंबर 835 दर्ज किया गया था। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
पी.ओ. स्टॉफ ने दो भगोड़े अपराधियों को किया गिरफ्तार
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल, 16 दिसम्बर : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देश अनुसार जिला में पी.ओ./ बेल जंपर को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया हुआ है। इन्हीं निर्देशानुसार कार्य करते हुए करनाल पुलिस के पी.ओ. स्टॉफ की टीम ने इंचार्ज एएसआई राजिंद्र सिंह की अध्यक्षता में दो पी.ओ. अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनको आज न्यायालय में पेश कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
जिला पुलिस करनाल के सभी थानों और पी.ओ. स्टाफ की टीम द्वारा प्रतिदिन पी.ओ./बेल जंपर अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। दिनाक 15 दिसंबर को पी.ओ. स्टॉफ की टीम द्वारा थाना तरावड़ी के साल 2021 के स्नैचिंग के मुकदमा नंबर 104 में अदालत के आदेशों की उलंघना करने वाले दो पी.ओ. आरोपी *आकाश पुत्र पपपुनाथ और कृष्णनाथ पुत्र धनपतनाथ वासियान डेरा जोगी ललयानी* करनाल को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेशों की उलंघना करने पर माननीय सेशन जज चंदेश्वर के आदेशानुसार दिनाक 29 मई को पी.ओ. घोषित किया गया था। जिसके संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना तरावड़ी करनाल में आईपीसी की धारा 174A के तहत मुकदमा नंबर 570 दर्ज किया गया था।
असला उपलब्ध कराने वाले आरोपी को स्पेशल स्टॉफ असंध ने किया गिरफ्तार
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल, 16 दिसम्बर : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में अवैध हथियार रखने वालो की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनाक 2 नवंबर को एएसआई सतीश स्पेशल स्टाफ असंध की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना पर आरोपी जयकरन पुत्र इंद्रजीत वासी जगदीशपुरा को कस्बा असंध से गिरफ्तार कर एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। इस संबंध में आरोपी जगदीश के खिलाफ थाना असंध में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नंबर 832 दर्ज किया गया था। आरोपी से पूछताछ में पाया गया था कि वह यह हथियार शौकिया तौर पर चिराग वासी सलवान से लेकर आया था। आरोपी जगदीश को 3 नवंबर को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
मामले में एएसआई सतीश स्पेशल स्टाफ असंध द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी जगदीश को असला उपलब्ध कराने वाले आरोपी *चिराग पुत्र समे सिंह वासी सलवान* को धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी चिराग से पूछताछ में पाया गया कि वह अपराधी किस्म का व्यक्ति है जिसके खिलाफ पहले भी पोक्सो एक्ट, मारपीट और हत्या के प्रयास के तहत मुकदमे दर्ज है। आरोपी चिराग को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!