नशे के अवैध कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति पर चला पीला पंजा
एक परिवार के 6 सदस्यों पर अवैध ड्रग तस्करी से अर्जित मकान को किया ध्वस्त
पंचकूला /15 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थो की कारोबारी मीना पत्नी सतगुरु, वासी भैरो की सैर कालका का अपराधिक इतियास पता करके इस द्वारा अर्जित की गई सम्पति का ब्यौरा एकत्रित करके नगर परिषद, कालका को दिया गया । जिस पर नियमनुसार कार्यवाही करते हुए सबंधित विभाग द्वारा पुलिस विभाग की सहयोग से मीना पत्नी सतगुरु की भैरो की सैर कालका में स्थित मकान पर पीला पंजा चलाकर ध्वस्त किया गया ।
पंचकूला पुलिस नें इस मुहिम की सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि मीना कुमारी पत्नी सतगुरु व उसके परिवार सदस्य (1. सोनम पुत्री सतगुरु, 2. नीरज कुमार पुत्र राज सिंह, 3. सुमित उर्फ सोनू पुत्र सतगुरु, 4. सुनैना पुत्री सतगुरु, 5 सुनैना पुत्री सतगुरु) जिनके खिलाफ पंचकूला में नशे (हेरोइन व गांजा) की अवैध तस्करी के कालका थाना में कुल 13 मामलें दर्ज है मीना व इसके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा नशे का अवैध कारोबार करके उससे नाजायज पैसा अर्जित करके भैरो की सैर कालका में इन्होनें इस मकान का अवैध निर्माण किया हुआ था और इनके अवैध नशा के कारोबार से आसपास रहनें वाले स्थानीय लोग काफी परेशान थे । जिस कार्य पर आमजनता स्थानीय प्रशासन नें पंचकूला पुलिस द्वारा किए गये इस कार्य की प्रशंसा की है ।
पंचकूला पुलसि द्वारा आमजन को नशे से बचानें के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे है । इसके अलावा पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि कि नशे की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें अगर कोई व्यकित किसी प्रकार से नशे का सेवन करता है या इसका धंधा करता है तो इसकी जानकारी तुरन्त हेल्पलाईन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से शेयर करें । जानकारी देनें वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!