प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू , पंचकुला (हरियाणा ) में 482वें जीडी बैच का हुआ दीक्षांत एवं शपथ समारोह
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू , पंचकुला (हरियाणा ) में दिनांक 15.12.2023 को 482वॅा जीडी रिकरूट महिला बैच के 27 राज्यों की 179 हिमवीरांगनाएं प्रशिक्षणार्थियों की दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। । ए.पी.एस. निम्बाडिया, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र इस समारोह के मुख्य अतिथि थे ।
टेकचन्द, उप महानिरीक्षक, बीटीसी. एवं सुनिल काण्डपाल, सेनानी प्रा.प्रशि.केन्द्र ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया गया। इस भव्य समारोह में अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, संस्थान पदाधिकारी एवं उनके परिवार एवं महिला प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावक एवं परिवारजन उपस्थित थे। इस दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में महिला प्रशिक्षणार्थी का०/जी०डी० सतबीर कौर के पिताजी एवं 101 वर्षीय दादा जी सरदार जीत सिंह , ग्राम छाजली, जिला- संगरूर, पंजाब भी साक्षी रहे। इस परेड की कमान मंगन नार्थ जिला, सिक्किम निवासी कांस्टेबल/जी.डी. (रिकरूट) महिला जी.लेपचा, 11वीं वाहिनी ने संभाली और कांस्टेबल/जी.डी. (रिकरूट) महिला रंजना 23वीं वाहिनी को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी घोषित किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कष्ट प्रदर्शन करनें वाली महिला प्रशिक्षणार्थियों को ट्रोफियॅा देकर सम्मानित किया गया । महोदय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बेसिक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाए दी एवं महोदय द्वारा कहा गया, कि आज आप सभी प्रशिक्षणार्थी अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूर्ण करने के उपरांत इस बल के हिमवीर परिवार में एक प्रशिक्षित सदस्य के रूप में शामिल हो गये हैं। आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं, कि आपको देश सेवा का अवसर आई.टी.बी.पी. जैसे अनुशासित बल में प्राप्त हुआ है। मैं आशा करता हूं, कि आप ने जो इस केन्द्र में ज्ञान अर्जित किया है, उसे कायम रखते हुये अपने जीवन में और अधिक सीखने का प्रयास करेगें। तत्पश्चात बैंड और जांबाज टीम बाइकर्स द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन किये गये, जिसकी दर्शक दीर्घा में बैठे हुए सभी लोंगो द्वारा बहुत सराहना की गई। दीक्षांत सपथ ग्रहण समारोह के उपरांत आए हुए सभी अभिभावकों, परिवारजनों, अधिकारियों एवं महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए बड़े खाने एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
ए.पी.एस. निम्बाडिया, महानिरीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढाया गया है तथा शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम बनाने के उददेश्य से इन प्रशिक्षणार्थियों को ड्रिल, वैपन, मैप रीडिंग तथा हथियारों की सिखलाई इत्यादि विषयों पर 44 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी आने वाली सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकें। अंत में महोदय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!