भगवान के प्रति आस्था के सामने फीका दिखाई दिया मानव का स्वर्ण व लाखों रुपए के प्रति मोह
केसी जैन परिवार ने लाखों रुपए की लागत से बना स्वर्ण श्रृंगार चढ़ाया बालाजी मंदिर में
तोशाम, 15 दिसंबर,
(दीपक माहेश्वरी)। किसी ने सही कहा है कि भगवान के प्रति मन में अटूट श्रद्धा अथवा आस्था हो तो मानव के लिए श्रद्धा के सामने सोना-चांदी तथा लाखों रुपए सब फिके हैं। ऐसा ही एक वाक्या देखने को आया जब भगवान परशुराम जनसेवा समिति तोशाम के अध्यक्ष सुनील शर्मा व तोशाम निवासी पूर्व पंच डॉ. विष्णु दत्त शास्त्री की गरिमामयी उपस्थिति में केसी जैन परिवार ने बेटे रिदम के जन्मदिन के अवसर पर सालासर बालाजी मंदिर पहुंचकर लाखों रुपए की लागत से बना स्वर्ण श्रृंगार दान किया। वहीं उन्होंने मंदिर में विभिन्न प्रकार के भोग तथा भंडारा लगवाकर लाखों रुपए खर्च किए।
उल्लेखनीय है कि केसी जैन परिवार की आस्था पिछले काफी समय से सालासर बालाजी मंदिर से जुड़ी हुई है। गत 14 दिसंबर को उनके बेटे रिदम का जन्मदिन था जिस पर उन्होंने सालासर बालाजी मंदिर पहुंचकर भगवान के साथ जन्मदिन की खुशी सांझा करने का निर्णय लिया। इस मौके पर उन्होंने तोशाम निवासी पूर्व पंच डॉ. विष्णु दत्त शास्त्री व भगवान परशुराम जनसेवा समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा तथा फरीदाबाद निवासी दीपक कालड़ा परिवार को बतौर अतिथि आमंत्रित किया। सभी ने मिलकर बालाजी मंदिर में रिदम का जन्मदिन मनाया और बालाजी के प्रति आस्था जाहिर करते हुए जन्मदिवस के अवसर पर लाखों रुपए के सैकड़ो ग्राम सोने से निर्मित बालाजी का स्वर्ण श्रृंगार बालाजी को चढ़ाया। इस दौरान मंदिर परिसर में उन्होंने लाखों रुपए खर्च कर मंगला भोग प्रसाद आदि वितरित किया। यह आस्था ही थी कि उन्होंने अपने बेटे का जन्मदिन किसी महंगे रेस्टोरेंट, होटल आदि में न मनाकर भगवान के मंदिर में मनाया और लाखों रुपए की लागत से बना भगवान का स्वर्ण श्रृंगार मंदिर पुजारी सुरेश की उपस्थिति में सालासर बालाजी को अर्पित किया। जिससे यह साबित हुआ कि यदि मानव की आस्था हो तो उसकी आस्था के समक्ष दुनिया की महंगी से महंगी वस्तु सोना-चांदी तथा हीरे- जवाहरात व लाखों रुपए सब फीके पड़ जाते हैं। इस मौके पर केसी जैन, दीपक जैन, सुनील शर्मा, डॉ. विष्णु दत्त शास्त्री, दीपक कालड़ा, ईश्वर शर्मा आदि मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!