29 दुकानदारों के किए चालान, 22 हजार रुपये लगाया जुर्माना दुकानों के आगे रखा सामान किया जब्त
चेतावनी- अतिक्रमण करने की प्रवृत्ति छोड़ें दुकानदार, प्रवर्तन दल बाजारों का रोजाना करेगी दौरा
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल 14 दिसंबर: किराए के लालच में बाजारों में अतिक्रमण करवाने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की सफाई शाखा के प्रवर्तन दल ने एक बड़ी कार्रवाई की। एन्फोर्समेंट टीम ने बुधवार को पुन: जोन- 2 व 4 में पडऩे वाली दुपट्टïा मार्किट, कर्ण गेट, रेलवे रोड, पुराना बस स्टैण्ड रोड, पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र तथा महाराजा अग्रसेन चौक से आई.टी.आई. चौक रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिक्रमण को बढ़ावा व प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी कर रहे 29 दुकानदारोंके चालान किए गए और उन पर 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जो दुकानदारों, फड़ी वालों से किराया लेकर उन्हें अपनी दुकान के आगे जगह देते हैं, ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे 18 दुकानदारों के चालान किए गए और उन पर 9 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दुकानों के आगे रखा सामान भी जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले थोक विक्रता व दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई है। ऐसे 11 दुकानदारों के चालान कर 13 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि दुकानों के आगे सडक़ पर सामान रखने या फड़ी लगाने से सडक़ संकरी हो जाती है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने के साथ-साथ बाजारों में आने वाले नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन दल द्वारा बाजारों का रोजाना दौरा किया जाएगा। अगर कोई दुकानदार व फड़ी वाला सडक़ पर अतिक्रमण करते पाया गया तो उसका सामान जब्त करने के साथ-साथ 5 हजार रुपये तक जुर्माना भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निगम के प्रवर्तन दल द्वारा पहले भी बाजारों का दौरा किया गया और कई बार अतिक्रमण न करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया है। परंतु फिर भी कुछ दुकानदार किराए के लालच में अतिक्रमण करवाते हैं और ग्राहकों व वाहन चालकों को परेशान करते हैं। उन्होंने पुन: चेताते कहा कि ऐसे दुकानदार अपनी इस प्रवृत्ति को छोड़ दें, अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होंगे।
प्रवर्तन दल में सफाई निरीक्षक ऊषा रानी व मनदीप सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक गुलाब सिंह व प्रवेश कुमार, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह तथा उनकी टीम उपस्थित रही।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!