40 साल से वोट लेने वाले किसी भी विधायक का वोट नहीं है तोशाम हल्के में : चेयरपर्सन अनिता मलिक
11 लाख से होंगे विकास कार्य व कैरु में किया कमरे का उद्घाटन
तोशाम, 14 दिसंबर,
(दीपक माहेश्वरी)। गुरुवार को गांव कैरू में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने बतौर अतिथि शिरकत की। इस दौरान चेयरपर्सन अनिता मलिक का कैरु में पहुँचने पर फूल-मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर चेयरपर्सन अनिता मलिक ने 8 लाख रुपए की राशि से कैरु (ख) में बने कमरे का उद्घाटन किया और 8 लाख रुपए की राशि कैरु (क) के कमरे के लिए व दोनों पंचायतों में दो पानी के टैंकर देने की घोषणा की।
इस दौरान मलिक ने कहा कि ये चेयरमैनी मुख्यमंत्री, बड़ी बहन सुधा यादव व कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा तोशाम हल्के के विकास के लिये दी गई है। मलिक ने तोशाम विधायक किरण चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा की 40 साल से तोशाम हल्के के अंदर जो विधायक वोट लेते आ रहें है या हार रहे है उनमे से किसी भी प्रत्याशी का ना तो वोट है ना मकान और ना ही व्यापार ये नेता तो मौसमी मेंडक की भांति गुमराह करके वोट लेकर दिल्ली चले जाते हैं। ये तोशाम हल्कावासियों के न कभी दुख में सुख में कभी भी जनता के बीच नहीं आते। मलिक ने कहा की जिसका स्वयं का वोट विधानसभा में ना हो ऐसे बाहरी प्रत्याशी को हमें वोट नहीं देना चाहिए अगर ये नेता आपके बीच में आए तो उनसे एक बात पूछना अगर आपका वोट तोशाम में नहीं है तो आप किस अधिकार से वोट माँग रहें हैं। मलिक का कहना था कि चेयरमैनी आपकी अपनी है तो हल्के में विकास हो रहा है उसी प्रकार तोशाम का विकास करने के लिए हल्के का विधायक होना ज़रूरी है। इस अवसर पर क्रैशर एसोसिएशन प्रधान कृष्ण मलिक, नागेश बीडीसी चेयरमैन, लाला प्रधान, ज़िला पार्षद श्वेता, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तंवर, सरपंच सुंदरपाल, विक्रम यादव, नोरंग रंगा, ओमपाल यादव, राम बाबू सोनी, महेंद्र पीए आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!