जेजेपी ने किया संगठन विस्तार,युवा कार्यकारिणी के 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की
रायपुररानी,14 दिसम्बर,देवेन्द्र बाजवा
संगठन का विस्तार करते हुए जेजेपी पार्टी ने पंचकुला जिला की कार्यकारिणी की घोषणा बुधवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में की गई।जेजेपी जिला प्रवक्ता बलबीर सैनी ने बताया कि जजपा युवा जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी ने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान, जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह नैन व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करके जिला पंचकूला में 32 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की। इस सूची अनुसार सतनाम सिंह को जरनल सचिव, अमीर खान को प्रचार सचिव, नवीन गुज्जर को संगठन सचिव, मंदीप पोसवाल व शुभम को सीनियर उपप्रधान, नरेश गुज्जर , हैप्पी, अरुण (गोलू), अजय चौधरी, बलजीत सिंह, सुमित, अमन कुमार, जयपाल (मखन), कुलदीप राणा व अमन शर्मा को उपप्रधान, बजरंग कुमार, मंदीप सिंह लक्की राणा, जागर सिंह, हैप्पी (टिब्बी), सतिंदर (सोनू), रोहित व संदीप (मीरपुर) को जरनल सचिव, अमन शर्मा, लक्की, मनप्रीत सिंह, बबलू कुमार, विनोद कुमार, करनैल सिंह, मनप्रीत, सुखविंदर सिंह व सुखविंदर सिंह को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।उपरोक्त सभी पदाधिकारियों द्वारा अपनी नियुक्ति पर पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया व विश्वास दिलाया कि संगठन को मजबूत करने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।ताकि ‘’मिशन दुष्यंत चौटाला 2024’’ के तहत उप मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री बनाया जा सके। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शहरी ओम प्रकाश सिहाग, हलकाध्यक्ष सुशील गर्ग, जिला महासचिव अमित सैनी, चमन गुज्जर भागपुर, युवा हलकाध्यक्ष शुभम पांडेय, आई टी सेल कॉर्डिनेटर हन्नी सिंह पिंजौर आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!