भारत में होने वाली है कॉन्डम की कमी ,घबराने से पहले तसल्ली से मंत्रालय की भी सुने !!!!!
रिपोर्ट्स आई कि Condom की कमी होने वाली है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने Condom सहित गर्भ निरोधकों के वर्तमान स्टॉक को लेकर बड़ी जानकारी दी है । जानिए क्या देश के लिए Condom का स्टॉक पर्याप्त है ।
भारत में कंडोम की किल्लत वाली रिपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान
कॉन्डम (Condom) को लेकर एक बड़ी खबर कई सोशल मीडिया पर चल रही है । खबर ये कि भारत में कॉन्डम की किल्लत होने वाली है । कहा ये भी जा रहा है कि इससे भारत का परिवार नियोजन कार्यक्रम कुछ समय के लिए ध्वस्त हो जाएगा । इसकी वजह सरकारी बताई जा रही है। दावा है कि केंद्रीय खरीद एजेंसी – सेंट्रल मेडिकल सर्विसेज सोसाइटी (CMSS) – समय पर गर्भ निरोधकों की आपूर्ति करने में विफल रही है, और इसलिए कॉन्डम को लेकर जल्द दिक्कतें आएंगी । इन रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल भारतीय कॉन्डम निर्माता संघ जिसमें कॉन्डम ब्रांड ‘निरोध’ बनाने वाली कंपनी भी शामिल है, ने सरकार को एक पत्र लिखकर ये जानकारी दी है । अब इस रिपोर्ट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी किया है ।
CMSS पर लगे आरोपों का सच !
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस तरह की रिपोर्ट्स को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है. उसका कहना है कि सरकार के पास गर्भ निरोधकों का जो वर्तमान स्टॉक है, वो पर्याप्त है.
आपको बता दें कि CMSS एक स्वायत्त एजेंसी है, जो केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आती है । ये एजेंसी मंत्रालय के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए विभिन्न दवाएं और चिकित्सा सामान खरीदती है । यही राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के लिए कॉन्डम की खरीद भी करती है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने CMSS पर लगे आरोपों को लेकर कहा है कि CMSS की पूरी टेंडर प्रक्रिया और आपूर्ति पर मंत्रालय की बारीकी नजर रहती है और कॉन्डम की आपूर्ति में कोई परेशानी नहीं है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!