विकसित भारत संकल्प यात्रा का दो गांवों में हुआ जोरदार स्वागत
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का मंगलवार को गांव बागवाला और बागवाली में पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया।संकल्प यात्रा में लोगों के लिए बनाया गया सेल्फी प्वाइंट बड़ा ही आकर्षण का केन्द्र रहा।जिसमें मुख्यतिथि पूर्व विधायक लतिका शर्मा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह भाऊ,सतबीर सिंह बीड़ीसी चेयरमैन,भारत भूषण सरपंच बागवाली,रीटा देवी बागवाला थे।इसी दौरान पूर्व विधायक लतिका शर्मा एवं भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह भाऊ ने उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।
*लाभार्थियों को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी*
दोनों गांवों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।स्वंय सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद की खरीददारी की गई।साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को उपहार भेंट किए।सरल केन्द्र द्वारा परिवार पहचारन पत्र की त्रुटियों को दूर करने के लिए स्टाल लगाया गया।वहीं कृषि विभाग द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा, बागवानी एवं बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई और किसानों के आवेदन भरे।
*जनसंवाद का उद्देश्य दैनिक समस्याओं का निवारण करना*
पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निवारण व केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाना है।उन्होंने बताया कि भाजपा शासन में हजारों युवाओं को बिना खर्चीं व पर्चीं के मेरिट आधार पर सरकारी नौकरियां मिली है।जिससे युवा शिक्षा की ओर ललायित हो रहे हैं।इस अवसर पर भाजपा नेता वीरेंद्र भाऊ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया।इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया।जिससे लोग लाभान्वित हुए।इस मौके पर सुभाष राणा सरपंच प्रतिनिधि बागवाला,मदन धीमान,धर्मपाल राणा,कुलदीप बहबलपुर,जसपाल,महावीर राणा,प्रीतम सैनी,नरेश मुरादनगर,तरसेम शर्मा,हरिपाल राणा मौली,सरपंच बलजीत सैनी बड़ौना खुर्द,रोहित सैनी बड़ौना कलां,मनदीप जासपुर,जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक,बीड़ीपीओं परमानंदन,विनोद सैनी उपमंडल अधिकारी पब्लिक हेल्थ,देवेन्द्र निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!