किसान का पुत्र ने स्टाफ सलेक्शन कमिशन के संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में पाई सफलता
समस्तीपुर जिला के मोरवा प्रखंड के किसान का पुत्र स्टाफ सलेक्शन कमिशन के संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संपूर्ण क्षेत्र का नाम रौशन किया। प्रखंड के निकसपुर पंचायत वार्ड 1 अमृतपुर बेनुआ गांववासी किसान विद्यानंद ठाकुर व गृहिणी सुमन देवी का पुत्र अमन कुमार ने स्टाफ सलेक्शन कमिशन के संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में 55 वां रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया।वह निर्वाचन आयोग में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर बनकर गांव प्रखंड व जिला को गौरवान्वित किया।समस्तीपुर जिला व मोरवा के इस लड़के की सफलता पर संपूर्ण क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।वह अपने को इस मुकाम पर पहुंचाने में चाचा स्व. दयानंद ठाकुर व चाची रूबी देवी का अहम भूमिका बताया।वह दिल्ली में इन लोगों के साथ रहकर पढ़ाई-लिखाई किया। उसने बताया कि इस रिजल्ट से पूर्व चाचा का आकस्मिक निधन हो गया।इसकी सफलता पर परिवार के सदस्यों को बधाई मिल रही है।
सफलता पर निकसपुर पंचायत वासियों व प्रखंड वासियों में काफी खुशी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!