महिला सहित दो आरोपियों को अलग-अलग मामलों में डोडा पोस्त व गट्टू सहित किया गिरफ्तार
जिला पुलिस करनाल के स्पेशल स्टाफ असंध द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। इसी क्रम में निरीक्षक ऋषिपाल इंचार्ज स्पेशल स्टाफ असंध के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा नशीला पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पहले मामले में एएसआई सुरेंद्र स्पेशल स्टाफ असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी विरेंद्र सिंह पुत्र सोनू वार्ड नंबर 06, नानकपुरा असंध को नया बायपास खिज्राबाद रोड असंध से मोटरसाइकिल पर जाते हुए काबू कर गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 900 ग्राम अफिमयुक्त गट्टू नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी विरेंद्र के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18, 21, 25 के तहत मुकदमा नंबर 987 दर्ज किया गया। दूसरे मामले में एसआई रणबीर स्पेशल स्टाफ असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर महिला आरोपी रोजी पत्नी साहब मसीह वासी नजदीक गणेश मंदिर वार्ड नंबर 5, असंध को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के घर से कट्टे में 6 किलो 260 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई। इस संबंध में महिला आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मुकदमा नंबर 991 दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया की उनको यह नशीला पदार्थ गट्टू और डोडा पोस्त गोपी वासी असंध के व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। जिसको ये ऊंची कीमत में बेचकर पैसा कमाते है। दोनों आरोपी जल्दी पैसे कमाने के लालच में नशीला पदार्थ बेचते है। दोनों आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिस व्यक्ति द्वारा आरोपियों को यह नशीला पदार्थ उपलब्ध कराया जाता है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!