ऑटो पर यूनिक आईडी नंबर से महिला का खोया बैग मिला
ऑटो/ई-रिक्शा के उपर युनिक आई.डी. नम्बर (स्टीकर) लगनें से महिला को मिली मदद
पंचकूला/ 10 दिसम्बंर ( कपिल नागपाल ) : एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर से मार्गदर्शन में जिला में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर एक नई पहल आटो पर स्टीकर लगाकर उनका नया युनिक नम्बर जारी किया जा रहा था जो उस आटो चालका का मोबाइल नम्बर पता इत्यादि डायल 112 के साथ जोडनें की पहल पुलिस द्वारा की जा रही है जो मुहिम महिलाओ की सुरक्षा के लिए अहम योगदान रहेगी ।
जिस मुहिम के तहत एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि 08.12.2023 को समय करीब 4.30 पी.एम. पर एक महिला ने अपने मोबाईल नम्बर से आटो पर लगे स्टीकर से काल किया जिससे थाना सेक्टर 20 पंचकूला में सूचना मिली कि महिला नें 2 दिन पहले ऑटो में सफर किया था और उस ऑटो मे वह अपना बैग भुल गई थी । वह 2 दिन से उस ऑटो की तलाश कर रही है परन्तु कोई मदद नही मिल पा रही है । उसको ऑटो का नम्बर याद नही है, लेकिन उसने ऑटो में एक स्टीकर लगा देखा था जिस पर 1003 नम्बर लिखा हुआ था जिस पर थाना सैक्टर-20 पंचकुला मे तैनात मुख्य सिपाही कर्म सिंह ने इस सुचना बारे एसीपी ट्रैफिक को उपरोक्त घटना बतलाने पर ऑटो पर लगे स्टीकर नम्बर 1003 को सिस्टम में चैक करने हेतु बताया जिस पर एसीपी ट्रैफिक नें अपनें डाटाबेस 1003 नम्बर को चेक करके आटो का नम्बर और उसके चालक का मोबाइल नम्बर इत्यादि बता दिया । जिस आटो चालक से महिला को उसका सही सलामत बैग प्राप्त हो गया । जिस पर महिला ने पुलिस और ऑटो चालक दोनो का धन्यवाद किया । महिला नें बताया कि उसने सुना था कि पुलिस ऑटो के उपर चैक करके कोई नम्बर स्टीकर लगा लगा रही है जो महिलाओ की सुरक्षा के लिए है जब वह आटो में बैठी तो उसे वह स्टीकर ऑटो में लगा हुआ दिखाई दिया और उसे वह स्टीकर नम्बर याद रह गया । इसलिये उसे उसका बैग प्राप्त हो गया । यह एक अच्छी पहल है । जब भी कोई सवारी ऑटो मे बैठती है तो उसकी नजर उस स्टीकर पर पढती है और वह नम्बर याद रह जाता है । वह सभी से अनुरोध करती है कि इस मुहिम में पुलिस का सभी सहयोग करे । गाडी का नम्बर किसी को याद नही रहता लेकिन स्टीकर नम्बर अलग सा है, याद रह जाता है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!