क्षत्रिय समाज ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दी श्रद्धांजलि, बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा
गांव हरिपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सजातीय लोग शामिल हुए।लोगों ने सुखदेव गोगामेड़ी की तस्वीर पर पुष्प आर्पित कर उन्हें नमन किया।मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी वीर थे,उनकी हत्या कायरों ने की है।
सुखदेव सिंह के हत्यारों को शीघ्र फांसी हो
भारतीय किसान मज़दूर संगठन के जिला महासचिव अजय राजपूत ने कहा कि हत्यारों ने घर में घुसकर एक शेर को कायरता के साथ मारा है।इनको शीघ्र ही फांसी होनी चाहिए,पूरे देश का का क्षत्रिय समाज तीन दिन से जयपुर में था,अब चूँकि ज्यदतम मांगे मान ली गई है।तो सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार किया जा चुका है,रायपुररानी ब्लॉक के जो लोग वहां नहीं पहुँच सके उनके लिए हरिपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है,उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा ये हमारा संकल्प है।इस मौके पर ब्रजपाल सिंह,मानव राणा,सौरव,रोहित,हनी,तरुण राणा,फौजी राणा अनूज,अमन,जतिन सहित अन्य युवा मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!