कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर बीजेपी का कौन बनेगा मुख्यमंत्री
हॉट सीट पर तीनो राज्यों में पांच पांच प्रतिभागी
भाजपा का 2023 का कौन बनेगा मुख्यमंत्री का अंतिम एपिसोड बस एक दो दिनों में होगा शूट
छोटे पर्दे यानी टेलीविजन पर पिछले कई सालों से सोनी टीवी का एक कार्यक्रम आता है , जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं , नाम है कौन बनेगा करोड़पति । देशभर की तमाम जनता इस कार्यक्रम को देखती हैं । इस कार्यक्रम में सही सवालों के सही जवाब देने वाले व्यक्ति को इनाम के तौर पर एक निश्चित राशि मिल जाती है । ऐसा नहीं है ज्यादातर लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी है । मगर आज हम आपको यह बात इसलिए याद दिला रहे हैं , क्योंकि पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं तीन राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जीत हासिल की है तो दो में , एक में कांग्रेस और एक में क्षेत्रीय दल ने जीत हासिल की है । कांग्रेस और क्षेत्रीय दल वाले राज्य में तो मुख्यमंत्री बन चुके हैं , और सत्ता संभाल चुके हैं । मगर तीन राज्यों जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है वहां पर अभी भी , कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा मुख्यमंत्री की तलाश चल रही है ।
जिस तरह से कौन बनेगा करोड़पति में सही सवालों के जवाब देने पर इनाम में धनराशि मिलती है । ऐसा लगता है उसी तरीके से भाजपा में भी मुख्यमंत्री पद के लिए हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों से सवाल जवाब भाजपा में अंदर खाने किए जा रहे हैं । सवालों के जितने ज्यादा सही उतने ज्यादा मुख्यमंत्री बनने के चांस । ऐसा ही प्रतीत हो रहा है क्योंकि सात दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक तो कौन-कौन लोग मुख्यमंत्री पद की रेस में है सिर्फ यही नाम सामने आ रहे हैं ।
हॉट सीट पर बैठे हुए वह लोग , जो मुख्यमंत्री पद की रेस में है बिल्कुल उसी तरीके से उनके दिल की धड़कनें बढ़ी हुई है , जैसे शो में फास्टेस्ट फिंगर वाले प्रतिभागी की होती है । जिस वक्त कौन बनेगा करोड़पति में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेला जाता है फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में जब अमिताभ बच्चन सवाल पूछते हैं तो कंटेस्टेंट में एक तरीके से होड़ लग जाती है कुछ इसी तरीके से आजकल राजस्थान , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री पद के कंटेस्टेंट के बीच में होड़ लगी हुई है । जितने ज्यादा सही जवाब उतने ही ज्यादा महत्वपूर्ण पद मिलने की संभावना । और इसके सभी सवालों के जवाब सही वही बनेगा मुख्यमंत्री ।
सबसे ज्यादा मुश्किल राजस्थान से हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों को और उन प्रतिभागियों से सवाल जवाब करने वाले एग्जामिनर यानी राजनाथ सिंह और उनके सहयोगियों को होने वाली है । क्योंकि वहां पर प्रतिभागी के तौर पर वसुंधरा राजे बैठी हुई है, जो किसी भी कीमत पर किसी दूसरे कॉन्टैक्ट प्रतिभागी को हॉट सीट तक नहीं पहुंचने देना चाहती । और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जिम्मेदारी लगाई गई है कि उनको ऐसे सवालों में उलझाया जाए जिसके जवाब उनके पास बिल्कुल ना हो और वह मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर हो जाए ।
तो 7 दिन बीत जाने के बाद भी आज 10 दिसंबर को देर शाम या देर रात तक इस बात की संभावना नजर आ रही है कम से कम दो राज्यों में तो आज कौन हॉट सीट पर बैठेगा इसका फैसला हो जाएगा । मगर अभी यह सिर्फ संभावना और प्रयास है पता तो तभी चलेगा जब विनर का नाम अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर घोषित किया जाएगा तो लिए आपके साथ हम भी करते हैं इंतजार और देखते हैं भारतीय जनता पार्टी का कौन बनेगा मुख्यमंत्री 2023 का अंतिम एपिसोड ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!