शिविर में 300 लोगों की हुई नि:शुल्क जांच, 75 नेत्र रोगी मिले, होगा ऑपरेशन
शनिवार को रामकुंडी आश्रम में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।समाजसेवी प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि बाबा मल दास चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्व.बलदेव सिंह कुंभडा,स्व.बाल कृष्ण शर्मा,स्व.मदन गोपाल की स्मृति में जेपी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ.जतिन्द्र सिंह,डॉ.संजय मिश्रा,डॉ.आभा वधावन,डॉ.सुगंधा गोयल आदि सहयोगी कर्मियों द्वारा क्षेत्र के तीन सौ नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच की गई।शिविर के माध्यम से शुगर,यूरिन,ब्लड प्रेशर,दृष्टिशक्ति के साथ-साथ मोतियाबिंद एवं आंख में पानी आने की बीमारी की भी जांच की गई।नेत्र जांच के क्रम में ऑपरेशन के लिए 75 मरीजों को चिन्हित किया गया।साथ ही आयोजक संस्था ने मरीजों को निःशुल्क दवाइयां एवं चश्में भी उपलब्ध करवाए।मौके पर महंत अशोकदास,कमेटी सदस्य इंदु रहना,भूपेंद्र शर्मा,हरबंस सिंह,चरण सिंह,सुरजीत कौर,बलबीर सिंह,नोरव शर्मा,प्रमोद भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!