अवैध हथियार व कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व में अवैध हथियार रखने वालों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में एसआई अनिल कुमार इंचार्ज सीआईए वन के नेतृत्व में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी रजत उर्फ मातन उर्फ कालू पुत्र सुमेरचंद वासी रंदौली करनाल को रकबा आवर्धन नहर बयाना से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर और एक जिंदा रौंद बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी रजत के खिलाफ थाना इंद्री में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नंबर 961 दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश में मुख्य सिपाही बलराज की अध्यक्षता में पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह असला वह शौकिया तौर पर नंगली घाट यमुना से पांच हजार में खरीद कर लेके आया था। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!