शानदार रहा कर्नल स्कूल का वार्षिक समारोह, विज्ञान प्रदर्शनी में 200 बच्चों ने बनाए 65 मॉडल-हुए सम्मानित
कर्नल पब्लिक स्कूल चूड़ल कलां में वार्षिक समारोह एवं विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। शिक्षण संस्था कर्नल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल ओपी राठी ने जहां बतौर मुख्यातिथी भाग लिया वहीं मैडम सीके राठी ने बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेते हुए जहां पहले प्रदर्शनी का अवलोकन किया वहीं बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल पर उनका उत्सहवर्धन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षत स्कूल प्रिंसीपल संजीव डबराल ने की। वार्षिक समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब रंग जमाया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देख अभिभावकों ने भी कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आरम्भ मधुर श्लोकों व मंत्रोच्चारण के बाद गणपति वंदना से की गई। प्रोग्राम में स्कूल के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लिया। इस प्रोग्राम में छोटे-छोटे बच्चों की तरफ से देशभक्ति के गीत ,सामाजिक बुराइयों से संबंधित नाटक, उत्तराखंड नाच, हरियाणवी नाच एवं राजस्थानी नाच बहुत अच्छे से पेश किए गए । साथ-साथ ही पंजाबी सभ्याचार को दर्शाते हुए गिद्दा, भंगड़ा और पंजाबी गीत बच्चों ने पेश किए। नन्हें बच्चों ने हिंदी, पंजाबी व हरियाणवी गीतों पर डांस कर सभी का दिल जीत लिया। वहीं दूसरी ओर छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के अलग-अलग विषयों पर बने मॉडल बनाए । जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और 65 मॉडल प्रदर्शित किए। स्कूल की अध्यापिका स्वर्णलता ने हस्तकला से मॉडल तैयार किए। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, स्मार्ट सिटी, चंद्रयान, जल संरक्षण, मानव संरचना, यातायात व्यवस्था इत्यादि पर एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर लोगों का मन मोह लिया. इसके साथ ही रक्त जांच, थ्री डी होलोग्राफी, घरेलू बिजली के उपकरण, इंटरनेट बैंकिंग, ई-कॉमर्स, सौरमंडल सिस्टम, पंजाबी सभ्यता, एयर कूलर, झरना आदि के अलावा चंद्रयान 3 का मॉडल भी प्रदर्शित किए। विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया। स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि ऐसे प्रोग्राम का आयोजन करना बच्चों को अपने सभ्याचार और बाकी गतिविधियों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि यहां पर संगीत समाज में मनोरंजन के साधन हैं वहीं पर वह आत्मा को जागृत करने वाले होते हैं। विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। जिससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में मंच संचालन गीतांजलि शर्मा व बाज सिंह ने किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल संजीव डबराल, वाइस प्रिंसिपल कृष्ण कुमार, डायरेक्टर नरेश राठी, बीएड कॉलेज प्रिंसिपल पूजा राठी, फिजिकल कॉलेज प्रिंसिपल कुलदीप शर्मा, प्रिंसिपल हरजीत कौर, प्रिंसिपल सुमित्रा राठी, समाजसेवी कांत जैल, जरनैल सरोए, रूप चंद, भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!