धर्म लाभ लेने पहुंचे हजारों श्रद्धालु : सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
जाखल मंडी की श्री कृष्ण गौशाला समिति एवं महिला मंडल की ओर से आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा का आज धूमधाम से समापन हुआ। 3 दिसंबर से अनाज मंडी में शुरू हुई कथा के आज समापन अवसर पर हजारों लोगों ने शिरकत की। वृंदावन से विशेष तौर पर पहुंचे कथा वाचक रवि नंदन शास्त्री जी ने श्रीमद् भागवत कथा के सारांश को बताया। इससे पहले भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। कथावाचक रविनंदन शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा को बताया। पंडित रवि नंदन शास्त्री महाराज ने बताया की भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। श्रीमद् भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। पंडित रवि नंदन शास्त्री के सानिध्य में आयोजित इस रस कथा का जाखल क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने जहां लाभ उठाया। वहीं गौ सेवा के लिए भी सैकड़ो हाथ उठे। महिला मंडल की ओर से भजनों गायन करते हुए भारी श्रद्धा भाव के साथ इस कथा के समापन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रधान अशोक बंसल, कांत जैन, ऋषभ जैन, मनोज कुमार के अलावा महिला मंडल की मीनू सिंगला, नीलम आहूजा सहित अनेक मंडी वास गणमान्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समापन पर भंडारा भी चलाया गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!