केवल एक रुपए का शगुन लेकर एडवोकेट बेटे का किया विवाह
कृषि वैज्ञानिक डा. पंवार ने स्थापित की मिसाल
करनाल ही नहीं देश के जाने माने कृषि वैज्ञानिक डा. प्रताप सिंह पंवार ने अपने एडवोकेट बेटे की बिना दहेज के शादी कर एक नई मिसाल कायम की। उनका बेटा विश्वजीत पंवार सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट है। उसका नाम वहां के नामचीन एडवोकेट में लिया जाता है। डा. प्रताप सिंह पंवार ने अपने समधि द्वारा दिया जा रहा सामान और नकदी यह कह कर लेने से मना कर दिया कि वह अपने बेटे के लिए योग्य बेटी ले रहे हैं। उनके लिए यही काफी है। उन्होंने बताया कि लडक़ी वालों से उन्होंने शगुन का केवल एक रुपया लिया। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्र वधु पूजा रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। आमतौर पर भौतिक वाद के दौर में उन्होंने एक मिसाल कायम की।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!