प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर है देशवासियों को अटूट विश्वास : योगेन्द्र राणा
पोपड़ा गांव में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा,प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दिया संबोधन
विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा 10वें दिन जिले के पोपड़ा गांव में पहुंची। इस दौरान एलईडी वैन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से आमजन को संबोधित भी किया। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कि ये गाड़ी देश के हर छोटे से लेकर बड़े गांव तक पहुंचकर आमजन को उनके द्वार पर सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए उनके द्वार पर ही लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी गरीब या पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों में चक्कर काट- काट कर भीख नहीं मांगनी पड़ती। सरकार व प्रशासन खुद पात्र लोगों के द्वार तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा की इस यात्रा का देश के हर गांव की गली-गली में भव्य स्वागत किया जा रहा है। इस उत्साह से नजर आ रहा है कि 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए हर आमजन अपना सहयोग दे रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की यह गाड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ गारंटी पर गारंटी का विश्वास आमजन को देने का काम कर रही है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हर भारतीय 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा का अभियान जन आंदोलन के रूप में तब्दील होकर 2047 से भी पहले ही देश को विकसित करने का निर्माण करेगा। उज्ज्वला योजना के माध्यम देश की महिलाओं को मात्र 603 रुपये में गैस सिलेंडर देने का काम भी केन्द्र सरकार ने ही किया है। इसी कड़ी में किसानों को वर्तमान की केन्द्र सरकार फसलों के अच्छे रेट देने के साथ-साथ खाद भी सस्ते रेट में मुहैया करवा रही है।
इस अवसर पर पोपड़ा गांव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर भारतीय को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व भर में ग्लोबल लीडर बनकर उभरे हैं। इसी कारण ही दुनिया भारत को नये निर्माण के नजरिए से देख रही है। यह हम सब के लिए बड़े ही गर्व की बात है। इस अवसर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं असंध के पूर्व विधायक सरदार बक्शीश सिंह ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन भी वितरित किये।
इसी कड़ी में विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा शनिवार को दूसरे सत्र में बाद दोपहर उपलाना गांव में पहुंची। यात्रा के गांव में पहुंचने पर ग्रामवासियो ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना और केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। पूर्व विधायक बक्शीश सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों को 2047 तक विकसित भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर एसडीएम वीरेन्द्र धूल, पोपड़ा गांव के सरपंच राहुल, उपलाना गांव की सरपंच जीतो राणी, चैयरमैन सतीश कटारिया, बीडीपीओ नरेश शर्मा, बल्ला मंडल अध्यक्ष अमित राणा, मा. नाथी राम, वाईस चेयरमैन राजेंद्र ढिंगड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता सज्जन अत्री व बृज मोहन आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!