सरकार की योजनाओं को घर घर पहुँचाने का हो रहा गंभीर प्रयास
प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को गांव स्टोडी व रसीन में पहुंची। यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से रूबरू करने का काम किया जा है, साथ ही विधायक हरविंदर कल्याण लोगों के बीच में बैठकर उनकी समस्याओ का समाधान करवाने में जुटे हुए है। विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि सरकार की योजनाओं को घर घर पहुँचाने का बहुत गंभीर प्रयास हो रहा है तथा जिन कार्यों के लिए लोगों को शहर जाना पड़ता था उनको अधिकारी घर -घर जाकर हल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर स्पष्ट तौर से कहा कि अगर कोई समस्या हल कराने में दिक्कत आती है तो वें उनसे संपर्क कर सकते है।
बता दे कि प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा ने क्षेत्र के कई गांवो में आगाज किया है ओर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी व उनका लाभ पात्र लोगों को देने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। वहीँ कार्यक्रम मे डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किये. सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी स्टॉल भी लगा रहे है। यात्रा के कार्यक्रम में हरविंदर कल्याण ने कहा कि जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुखयमंत्री मनोहर लाल ने संभाली है , उसी समय से उन्होंने व्यवस्थाओ को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सभी वर्गों के पात्र व्यक्तियों को हर विभाग की सरकारी योजनाओं का लाभ देने का कार्य गांव में ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकारो में दो ही फसलें ही एमएसपी पर बिकती थी, लेकिन अब 14 फसल एमएसपी पर बिक रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जरूरतमंद लोगों के 19 लाख नए बीपीएल राशन कार्ड बनवाये। इससे पहले केवल 11लाख बीपीएल राशन कार्ड थे। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर व नई बनी पेंशन के सैर्टिफिकेट वितरित किये.इस अवसर पर नैब तहसीलदार इन्दर सिंह, बीडीओ प्रशांत, चेयरमैन हैप्पी गुप्ता , सरपंच अंकित पन्नू, राजेंद्र कश्यप, सरपंच विशाल ढाकला, पावन ढाकला, सुभाष कश्यप, सुदर्शन जुनेजा, राजकुमार पालीवाल, नरेंद्र प्रजापत आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!