मारपीट और गाली गलौच करने पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गांव प्यारेवाला की एक महिला ने अपने ही गांव के नौ लोगों के खिलाफ गाली गलौच और मारपीट करने की शिकायत रायपुर रानी पुलिस थाना में दी।शिकायतकर्ता रेखा रानी पत्नी रमजान अली वासी प्यारेवाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 4 दिसंबर को घर पर थी।उनके घर के पास ग्राम पंचायत बरसाती नालें को पक्का करने का कार्य कर रही है। अचानक नालें निर्माण के नजदीक पेड़ काट रहे बन्ता, ,गुरमेल, मोनू, कुलदीप ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान रेखा रानी, खलील और रमजान को काफी चोटें आई।महिला शिकायतकर्ता का आरोप है कि मारपीट में जस्सी ने उसकी एक कान की बाली और मोबाइल भी छीना है। शोर सुनते ही ग्रामीण बचाव के लिए इकट्ठे हुए।जिसके बाद रेखा ने डायल-112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और चोटिल लोगों को सीएचसी रायपुररानी में लेकर आई। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान हमलावरों ने दोबारा उनसे गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। शिकायत के बाद रायपुररानी पुलिस थाना में बन्ता ,गुरमेल ,मोनू, कुलदीप, राज रानी, प्रदीप, जस्सी, बन्टी, रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!