सीआईए वन की टीम ने अलग-अलग मामलों में अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में अवैध हथियार रखने वाले पर पूर्णतया पाबंदी लगाई हुई है। इसी क्रम में एसआई अनिल कुमार इंचार्ज सीआईए वन की अध्यक्षता में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में मुख्य सिपाही रोहित कुमार सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी प्रदीप उर्फ बाबा पुत्र मनफूल सिंह वासी बल्ला को नजदीक सेक्टर 6 ग्रीन बेल्ट से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी प्रदीप के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नंबर 681 दर्ज किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी प्रदीप यह असला उत्तर प्रदेश के शामली जिला से आठ हजार रुपए में अपनी रंजिश निकालने के लिए लाया था। आरोपी के खिलाफ पहले भी अलग-अलग धाराओं में करीब चार मुकदमे दर्ज है। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके एक दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और आरोपी को हथियार उपलब्ध करने वाले की भी गिरफ्तारी की जाएगी। दूसरे मामले में एएसआई राजीव सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी प्रेम पुत्र सुलतान सिंह वासी भागडू हाल बियापुर खुर्द सोनीपत को ब्रह्मानंद चौंक नई अनाज मंडी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर बरामद की गई। जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नंबर 1008 दर्ज किया गया। आगामी तफ्तीश में आरोपी प्रेम को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!