स्मैक सहित एक आरोपी को एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने किया गिरफ्तार
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों पर पूर्णतया रोक लगाई गई है। इसी क्रम में इंचार्ज एसआई रमेश चंद एंटी नारकोटिक सेल की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी हासिम उर्फ राणा पुत्र सलीम वासी चौसाना, शामली उत्तरप्रदेश को नजदीक पासरवनाथ सिटी मेरठ रोड करनाल से मोटरसाइकिल पर जाते हुए काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 9 ग्राम 15 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब बीस हजार है। इस संबंध में आरोपी हासिम के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 25 के तहत मुकदमा नंबर 682 दर्ज किया गया।
मामले में आगामी तफ्तीश में एसआई सिंह राज एंटी नारकोटिक सेल की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया कि आरोपी यह स्मैक उत्तरप्रदेश से लेकर आया था और जिसको यहां करनाल में किसी व्यक्ति को देना था। आरोपी हासिम जल्दी अमीर बनने के लिए स्मैक उतर प्रदेश से यहां लाकर ऊंची कीमत पर बेचता है। आरोपी को पेश न्यायालय करके एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है। जिसके दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और जहा से आरोपी यह स्मैक लाया था उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!