बीस दिन से पति लापता,पत्नी ने लगाई ढूँढने की गुहार
रायपुररानी,5दिसंबर,देवेन्द्र बाजवा
बीस दिन से लापता हुए पति की तलाश में पत्नी को दर-दर भटकना पड़ रहा है।पीड़ित महिला ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर देकर पति की बरामदगी की मांग की है।प्राप्त जानकारी अनुसार ठरवा निवासी मेवा देवी पत्नी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मजदूरी करती है।उनके पास एक बच्चा है।15 नवम्बर को उसका पति घर से बिना बताये कही चला गया और वापिस नहीं लौटा।घर न पहुँचने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की।कही भी पति का सुराग न मिलने पर पत्नी ने पुलिस चौकी मौली में घटना की जानकारी दी।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!