तहरीके बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन
ताजपुर / समस्तीपुर : – – – जिले के ताजपुर राजकीय उच्च विद्यालय मैदान में मरकजी एदार – ए – शरिया पटना के तत्वावधान में एक दिवसीय तहरीके बेदारी कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता कारी मोतिउर्रहमान मिसबाही ने की एंव मंच मो0 फिरदौस रिजवी । कॉन्फ्रेंस में एदार – ए – शरिया के अध्यक्ष गुलाम रसुल बलयावी ने अपने तकरीर में में कहाँ की शादियों में लोग डिमांड करके दहेज लेते हैं वह समाज के दुश्मन है आगे उन्होेंने बाल विवाह भी हरगिज नहीं करनी चाहिए और न ही शराब पीना चाहिए , ये सभी सामाजिक बुराई है । कॉन्फ्रेंस को मुफ्ती अली रज़ा मिसबाही , सैफुल्लाह अलीमी, अमजद रज़ा अमजी , दिलबर शाही , तैक़ीर रज़ा इलाहाबादी, एवं सिबतैन रज़ा अज़ीमाबादी संबंधित कर रहे थे साथ ही लोगों को विवाह में दहेज का विरोध करने , दहेज न लेने , बाल विवाह नहीं करने , शराब नहीं पीने एवं किसी भी प्रकार का नशा करने का संकल्प दिलाया गया । कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में मो०फिरदौस रज़वी, मो०मनौअर आलम अशरी , आफताब आलम तेज़ी , मुन्तज़िर आलम रज़वी अरफात रज़वी, अहमद अली रौशन , निसार रज़वी , सेराज रज़वी , आफताब आलम , शहनाज अली , मो0 सौहेल, मो0 सद्दाम , तबरेज आलम एवं नूर अली का काफ़ी मेहनत एवं योगदान रहा ।
: *3-4 महीने से नल जलापूर्ति बाधित, पानी के लिए आमजन दर-दर भटकने को मजबूर, 19 दिसंबर को बीडीओ का घेराव करेंगे*
*प्रखंड के तमाम अधूरे एवं खराब जलमिनार को दुरूस्त कर जलापूर्ति की गारंटी हो- सुरेंद्र प्रसाद सिंह*
*जलापूर्ति में आनाकानी बर्दाश्त नहीं- प्रभात रंजन गुप्ता*
ताजपुर/समस्तीपुर ( खबरी प्रशाद संवाददाता ) : – –
4 दिसंबर 2023
एक सप्ताह के अंदर मोटर को ठीक कर जलापूर्ति पुनर्बहाल नहीं होने पर स्थानीय लोग 19 दिसंबर को जुलूस निकालकर बीडीओ का घेराव करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोटर में खराबी समेत अन्य गड़बड़ी के कारण पीछले-3-4 महीने से गौसपुर सरसौना के वार्ड-13 स्थित दोनों जलमिनार से जलापूर्ति बंद रहने से आमजन पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य, बीडीओ एवं नलजल जेई को जानकारी दिये जाने के बाबजूद जलापूर्ति शुरू नहीं होने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सोमवार को भाकपा माले के बैनर तले मुर्गियाचक में जनता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मो० कादीर ने किया। बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता भी मौजूद रहे। मो० एकरामुल खान, मो० शकील, मो० कयूम, बिरजू कुमार, मो० तनवीर, काजल कुमारी, जिरबा देवी, पंकज कुमार, संजय पासवान, मोमीना खातुन, अन्नु पासवान, शमीना खातुन, रामसोगारथ पासवान, संजय पासवान आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
समस्याओं से संबंधित स्मार-पत्र तैयार कर 5 दिसंबर को बीडीओ को सौंपने एवं समाधान नहीं होने पर 19 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 3-4 महीने से लोग पेयजल के लिए दर-दर दर भटक रहा है। किसी तरह वे अपने दैनिक कार्यों को निपटाते हैं। जानकारी के बाबजूद अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है। इसके खिलाफ आंदोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है। माले नेता ने क्षेत्र वासियों से बड़ी संख्या में भाग लेकर 19 दिसंबर को बीडीओ के घेराव कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।
मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
ताजपुर/समस्तीपुर ( खबरी प्रसाद संवाददाता ) : – – – डॉ. एल.के.भी.डी.कॉलेज ताजपुर,समस्तीपुर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ प्रभात रंजन कर्ण के मार्गदर्शन में किया गया जिसकी अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉo हुस्न आरा ने की। संयोजक डॉ गायत्री कुमारी एवं संचालक डॉ अनिल शर्मा रहे। प्रथम स्थान पर छात्रा नूर रफत जहां, द्वितीय स्थान पर स्वीटी कुमारी, एवं तृतीय स्थान पर कामिनी कुमारी रही। इस कार्यक्रम में डॉo विनीता कुमारी, श्री निशिकांत जायसवाल, श्री रजत शुभ्र दास , डॉo उदय कुमार, डॉ मुकुंद कुमार, डॉ अखिलेश कुमार, डॉo मनोज कुमार, डॉ हरिमोहन प्रसाद सिंह, डॉ कुमारी सुषमा सरोज, डॉ संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ शहनाज आरा , डॉ सुमन कुमार पोद्दार, डॉ आशीष कुमार ठाकुर, डॉ शाजिया परवीन, डॉ ददन राम,डॉ दुर्गा पटवा, डॉ शशि प्रभा, डॉo रीना दुबे,एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं ने भी बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!