बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर निकाली जाएगी वॉकथॉन, 1 हजार बालिकाएं लेंगी हिस्सा: एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल, 4 दिसंबर। एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर करनाल में वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। इस वॉकथॉन में 1 हजार बालिकाएं हिस्सा लेंगी, जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के संबंध में आमजन को जागरूक करेंगी। इस वॉकथॉन की तारीख और स्थान जल्द ही तय किया जाएगा।
एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के बाद लिंगानुपात में काफी सुधार आया है। लोगों को और जागरूक करने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत करनाल में इस वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्कूल की 1 हजार छात्राएं हिस्सा लेंगी और पैदल मार्च करते हुए जागरूकता अभियान चलाएंगी।
विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित-
एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत इसी दिन विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत महिला सशक्तिकरण से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिन महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है, उनकी डाक्यूमेंट्री चलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त समाज से जुड़ी कुछ प्रसिद्ध हस्तियों को कार्यक्रम में अपने विचार साझा करने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।
इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. शीनू चैधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीसीओ कमलेश सुहाग, डीपीओ राजबाला, सुमन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रोशन लाल, सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!